सुल्तानपुर : बाइक सवार बदमाशों ने व्यवसायी को मारी गोली

सुल्तानपुर। बेखौफ बदमाशों ने कोतवाली नगर से चंद कदम की दूरी पर अपने होटल से घर जा रहे होटल संचालक अमित गुप्ता कोे गोली मारकर कर उनके पास मौजूद करीब 13 हजार रूपए लूट कर असलहा लहराते हुए फरार हो गए। बदमाशों की गोली से घायल व्यवसायी को जिला अस्प्ताल लाया गया। जहां उनकी गम्भीर हालत को देखते हुए लखनऊ के लिए रिफर कर दिया गया।

सूचना पर अवैध वाहनों से वसूली में दिन रात मस्त रहने वाली पहुंची पुलिस लकीर पीटती रह गयी। हालांकि पुलिस अधीक्षक डा0विपिन कुमार मिश्र ने अपराधियों के जल्द पकड़े जाने की बात कही। उधर व्यवसाई को गोली मारे जाने की घटना के विरोध में शहर के सैकड़ों व्यापारियों ने बस अड्डे पर प्रदर्शन करते हुए सड़क जाम कर दिया।

व्यापारी आरोपियों के शीघ्र गिरफ्तारी की मांग करते रहे।

राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन के अहवाहन पर व्यापारी संगठन के पदाधिकारियों ने बस अड्डे पर सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया पुलिस प्रशासन से आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है। व्यापारियों ने सीओ सिटी राघवेन्द्र चतुर्वेदी से मुलाकात की जिस पर सीओ सिटी ने 48 घंटे में घटना का पर्दाफाश करने का व्यापारियों को आश्वासन दिया।

इस मौके पर आलोक परोलिया, अशोक बर्मा, छवि अग्रहरी, आकाश जायसवाल, राहुल सेठ, अनुज सोनी, संजय कसौधन, विनय सेन, दुर्गा मोदनवाल, रवीन्ंद्र मोदनवाल आदि संगठन के सभी सदस्य उपस्थित रहे। घायल अमित गुप्ता को देखने एवं सहयोग के लिए भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष एवं व्यापारी नेता आलोक आर्य के नेतृत्व में व्यापारियों की टीम लखनऊ के लिए रवाना हो गयी।

घटनास्थल से चंद कदम दूर है नगर कोतवाली व एसपी आवास

बताते चलें कि थाना कोतवाली नगर क्षेत्र अन्तर्गत करौदियां, विवेक नगर निवासी अमित कुमार बस स्टाप पर स्थित अपना अन्नपूर्णा होटल बन्द करके शुक्रवार की सुबह भोर मे घर जा रहे थे कि कुडवार नाका ओवर ब्रिज पर मोटर साइकिल सवार दो अज्ञात व्यक्तियों द्वारा फायर कर दिया गया। जिससे अमित कुमार गम्भीर रूप से घायल हो गये थे। जिन्हेंु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से डाक्टरों ने उन्हें मेडिकल कालेज लखनऊ के लिए रेफर किया गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें