सुल्तानपुर : हाईटेंशन करंट की चपेट में आने से ई रिक्शा चालक की मौत

जयसिंहपुर-सुल्तानपुर। परिवार के भरण-पोषण के लिए घर से लेकर निकले ई-रिक्शा पर लोहे की पाइप रखते समय हाईटेंशन करंट की चपेट में आने से ई रिक्शा चालक गंभीर रूप से झुलस गया। बाजार में ही मौजूद ई रिक्शा चालक के गांव का व्यक्ति एंबुलेंस से करंट से झुलसे ई रिक्शा चालक को सीएचसी ले गया। जहां मौजूद चिकित्सकों ने ई रिक्शा चालक को मृत घोषित करते हुए स्थानीय पुलिस को सूचित किया। ई रिक्शा चालक की मौत की सूचना मिलते ही पारिवारिक जनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ई-रिक्शा चालक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के कारेबन गांव निवासी नीरज कुमार 30वर्ष पुत्र गंगा राम ई-रिक्शा चला कर अपना व अपने परिवार का भरण पोषण करता था। गुरुवार की सुबह ई-रिक्शा लेकर वह पीढ़ी बगिया चैराहा संपर्क मार्ग पर स्थित मूईली चैराहे पर किसी की लोहे की पाइप लेने आया था। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक गुरुवार की सुबह लगभग साढ़े दस बजे जब वह लोहे की पाइप अपने ई रिक्शा पर लाद रहा था तभी गलती से लोहे की पाइप हाईटेंशन करंट में छू गई। हाईटेंशन करंट की चपेट में आने से नीरज बुरी तरीके से झुलस गया। बाजार में ही दुकान किए हुए गांव निवासी ने एंबुलेंस की मदद से करंट से झुलसे हुए नीरज को सीएचसी जयसिंहपुर ले गया।

जहां मौजूद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित करते हुए जयसिंहपुर पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंचे जयसिंहपुर उप निरीक्षक हीरालाल यादव ने मृतक युवक ई रिक्शा चालक के परिवारीजनों की मौजूदगी में उसके शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताते चलें कि मृतक मृतक तीन भाइयों में सबसे बड़ा था। छोटा भाई धीरज घर पर ही रह कर मजदूरी करता था तो वही उससे छोटा नवीन अभी हाल ही में मजदूरी करने दिल्ली गया था। नीरज की मौत से पत्नी रीता पिता गंगाराम का जहां रो रो कर बुरा हाल है वही पुत्र राज 10 वर्ष, अन्नू 8 वर्ष, पुत्री राधा 6 वर्ष, अनामिका 4 वर्ष के ऊपर से पिता का साया हमेशा के लिए उठ गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें