सुल्तानपुर: डीएम की अध्यक्षता में आईजीआरएस की बैठक हुई आयोजित

सुल्तानपुर । जिलाधिकारी रवीश गुप्ता की अध्यक्षता में मंगलवार को विकास भवन के प्रेरणा सभागार में आजीआरएस की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। जिसमें मुख्यमंत्री सन्दर्भ, जिलाधिकारी सन्दर्भ, ऑनलाइन प्राप्त सन्दर्भ, भारत सरकार पी0जी0 पोर्टल सन्दर्भ, शासन/राजस्व परिषद निदेशालय सन्दर्भ, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, वरिष्ठ/पुलिस अधीक्षक, महिला हेल्प डेस्क, एन्टी भू-माफिया सहित आदि सन्दर्भों के कुल 63411 शिकायत प्राप्त, जिसके सापेक्ष 61854 सन्दर्भ विभिन्न विभागों द्वारा निस्तारित किये गये तथा 1553 लंबित सन्दर्भ व 04 डिफाल्टर सन्दर्भ के सम्बन्ध में जिलाधिकारी द्वारा सम्बन्धित को निर्देशित किया गया कि निर्धारित समय में निस्तारित किये जायें।

बैठक में जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि शासन के मंशानुरूप जनसामान्य की शिकायतों का निराकरण शीर्ष प्राथमिकताओं के अनुरूप किये जायें। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि आईजीआरएस पोर्टल पर डिफाल्टर प्रकरणों का निस्तारण तत्काल कराना सुनिश्चित करें। इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता एवं लापरवाही किसी भी दशा में बर्दास्त नहीं की जायेगी।

जिलाधिकारी द्वारा सभी को निर्देशित करते हुए कहा कि पुनर्जीवित सन्दर्भ में आख्या लगाते समय पहले वाली आख्या न लगाये, उसे ध्यानपूर्वक पढ़कर, जो उचित हो वही आख्या लगायें, सेम वहीं आख्या न लगायें। उन्होंने अनुसूचित जाति/जनजाति सन्दर्भों के निस्तारण की प्रगति पर जिलाधिकारी द्वारा प्रसन्नता व्यक्त की गयी। जिलाधिकारी ने तहसीलों द्वारा एससी/एसटी सन्दर्भ के निस्तारण पर सम्बन्धित अधिकारियों की सराहना की गयी। राजस्व से सम्बन्धित मामले के निस्तारण पर जिलाधिकारी द्वारा सभी तहसीलों के अन्तर्गत लंबित प्रकरण को यथाशीघ्र निस्तारित कराने के निर्देश दिये गये।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक, अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) मनोज कुमार पाण्डेय, मुख्य राजस्व अधिकारी शमशाद हुसैन, समस्त उप जिलाधिकारी, सीएमओ डा डी. के. त्रिपाठी, पी डी डीआरडीए कृष्ण करुणाकर पाण्डेय, एआरटीओ (प्रशासन) नंद कुमार,जिला पंचायत राज अधिकारी आर.के भारती, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी आशीष कुमार अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी रणविजय सिंह सहित अन्य जनपदीय अधिकारी उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें