सुल्तानपुर : लोकसभा चुनाव के लिए कार्यकर्ता मिशन मोड में रहे तैयार : BJP प्रदेश मंत्री

सुल्तानपुर। लोकसभा चुनाव 2024 में मिशन 80 को पूरा करने के लिए भाजपा नए सिरे से बूथ कमेटियों का गठन करेगी।भाजपा की बूथ कमेटी अब 21 की जगह 11 सदस्यों की होगी। बूथ समिति में क्षेत्र की सभी प्रमुख जातियों के कार्यकर्ताओंं के साथ एक महिला सदस्य को शामिल किया जाएगा । भारतीय जनता पार्टी जिला पदाधिकारियों की मासिक बैठक में लोकसभा चुनाव तैयारी,संगठनात्मक मजबूती व आगामी माह के कार्यक्रमों की रूपरेखा को अंतिम रूप दिया गया।

नए सिरे से बूथ कमेटी बनाएगी भाजपा,अब 21 की जगह होगी 11 सदस्यों की समिति

भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ आरए वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे । भाजपा प्रदेश मंत्री शंकर गिरि ने कहा लोकसभा चुनाव 2024 में मिशन – 80 को लेकर कार्यकर्ता पूरी तरह सक्रिय व मिशन मोड में तैयार हो जाए।उन्होने बताया यूपी में भाजपा नए सिरे से बूथ कमेटी बनाएगी। अब 21 की जगह 11सदस्यों की समिति होगी। उन्होंने बताया जिले के 372 शक्ति केंद्रों पर राष्ट्रपति के अभिभाषण को लेकर 1 मार्च से संगोष्ठी आयोजित होगी।बैठक को संबोधित करते हुए काशी क्षेत्र महामंत्री सुशील त्रिपाठी ने कहा आगामी माह में बूथ सशक्तिकरण का कार्य प्राथमिकता पर किया जाना है।

भाजपा मतदाता सूची के प्रत्येक पेज पर नियुक्त करेंगी पन्ना प्रमुख

बूथ समिति तथा पन्ना प्रमुख प्रत्येक मतदाता से संपर्क व संवाद के माध्यम है।इनको जमीनी स्तर पर सक्रिय रहना होगा।भाजपा जिलाध्यक्ष डा.आरए वर्मा ने आगामी कार्यक्रमों की विस्तार से चर्चा की।उन्होंने कहा लोकसभा तैयारी को लेकर प्रत्येक बूथ पर व्हाट्सएप ग्रुप का गठन होगा।और मतदाता सूची के प्रत्येक पेज पर पन्ना प्रमुख नियुक्त होगे।उन्होंने आगामी माह में होने वाले अभियानो से जुड़ी गतिविधियों की विस्तार से जानकारी दी। पार्टी प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने जानकारी दी कि बूथ सशक्तिकरण अभियान के लिए जिला और मंडल स्तर पर चार-चार लोगों की टोली बनाई गई है।372 शक्ति केंद्रों पर 8 से 10 घंटे काम करने के लिए अल्पकालीन विस्तारक भेजे जाएंगे।

लोकसभा तैयारी को लेकर प्रत्येक बूथ पर व्हाट्सएप ग्रुप का होगा गठन

बूथ सशक्तिकरण अभियान के लिए 28 फरवरी को जिला कार्यालय तथा 1 से 5 मार्च तक विधानसभ स्तर पर कार्यशाला होगी।11-15 मार्च तक मंडल स्तरीय तैयारी बैठक होगी। संचालन जिला महामंत्री विजय त्रिपाठी ने किया। बैठक में जिला उपाध्यक्ष प्रवीन कुमार अग्रवाल,ज्ञान प्रकाश जायसवाल,आनंद द्विवेदी,सुनील वर्मा, संजय सिंह त्रिलोचन्दी, डॉ प्रीति प्रकाश,जिला महामंत्री विजय त्रिपाठी, घनश्याम चौहान, संदीप सिंह, धर्मेंद्र कुमार, जिला मंत्री विवेक सिंह विपिन, प्रदीप शुक्ला,आशीष सिंह रानू ,मनोज मौर्य, नरेन्द्र प्रताप सिंह, जगदीश चौरसिया, पूजा कसौधन,राजेश सिंह,जगदीश चौरसिया,राजित राम आदि मौजूद रहे।

शक्ति केंद्र पर भेजे जाएंगे अल्पकालीन विस्तारक

शक्ति केंद्र पर बूथ सशक्तिकरण कार्य शुरू करने से पहले 10 दिन के लिए अल्पकालीक विस्तारक भेजे जाएंगे।अल्पकालीन विस्तारक शक्ति केंद्र के बाहर के कार्यकर्ता को नियुक्त किया जाएगा जो 10 दिनों तक कम से कम 8 से 10 घंटे का प्रतिदिन समय दे सके।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें