
रविवार रात इंडियन आइडल 11 का ग्रैंड फिनाले हुआ जिसमें भटिंडा के सनी हिंदुस्तानी विजेता घोषित किए गए। सनी को इंडियन आइडल-11 की ट्रॉफी के साथ 25 लाख रुपए का इनाम मिला। रनरअप को 5-5 लाख रुपए दिए गए। पहले रनरअप रोहित राउत और दूसरी रनर अप ओंकना मुखर्जी रहीं। तीसरे और चौथे रनरअप अद्रिज घोष और रिधम कल्याण रहे।
https://twitter.com/RpRampukar/status/1231647065496858627
आयुष्मान खुराना अपनी फिल्म शुभ मंगल ज्यादा सावधा न का प्रमोशन करने फिनाले में फिल्म की स्टार कास्ट के साथ पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि इंडियन आइडल 11 का जो भी विनर होगा उन्हें टी-सीरीज की अगली फिल्म में प्लेबैक सिंगिंग का मौका मिलेगा। गौरतलब है कि सनी विजेता बनने से पहले ही इमरान हाशमी की फिल्म में गाना गा चुके हैं।
https://twitter.com/SonyTV/status/1231648025115627521
तीनों जज ने दी परफॉर्मेंस : शो के तीनों जज विशाल ददलानी, हिमेश रेशमिया और नेहा कक्कड़ ने फिनाले में अपनी जबरदस्त परफॉर्मेंस दी। तीनों की परफॉर्मेंस से ऑडियंस भी खुशी से झूम उठी।














