
फूलपुर प्रयागराज। समाजवादी पार्टी के विधानसभा अध्यक्ष फूलपुर शकील इस्माइल के नेतृत्व में सोमवार को सपा कार्यकर्ताओं ने तीनों कृषि विधेयक के विरोध में ट्रैक्टर से जुलूस निकालकर विरोध प्रदर्शन किया तथा दिल्ली में प्रदर्शन कर रहे किसानों के विरोध प्रदर्शन का समर्थन किया। सपा कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन जुलूस ट्रैक्टर से सहसों चौराहे से प्रारंभ होकर फूलपुर के लिए चला परंतु प्रशासनिक अधिकारियों ने थानापुर में सपा कार्यकर्ताओं को रोक लिया। थानापुर में सपा कार्यकर्ताओं ने रोककर सभा की।
जिसमें सरकार द्वारा लाए गए तीनों कृषि विधेयक को किसानों के हित में बताते हुए विरोध किया उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि यह बिल किसान के लिए बहुत ही नुकसान दे होगा तथा किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य भी नहीं मिल पाएगा। इस मौके पर, पूर्व सांसद नागेंद्र सिंह पटेल, पूर्व जिला अध्यक्ष समाजवादी पार्टी पंधारी यादव, कृष्णा मूर्ति सिंह यादव, सपा नेता, राम सुमेर पाल, राम अवध पाल, मंसूर आलम ग्राम प्रधान प्रदीप यादव रामप्रताप पाल आदि दर्जनों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन में भाग लिया।










