जानिए किस दिन करे इन मंत्रों का जाप, जो पूरी होगी आपकी मनोकामना

Related image

हमारे जीवन में हर इंसान की कुछ न कुछ अलग आदतें होती हैं। जो हमारे जीवन में गहरा असर डालती है. जिनमें से कुछ आदतें ऐसी होती हैं जो आपके जीवन के लिए खतरनाक हो सकती हैं। और कुछ बहुत अच्छी. हिन्दू  ज्योतिष शास्त्र, वास्तु शास्त्र, सामुद्रिक शास्त्र, ऐसी ही कुछ विधाएं हैं जिनके प्रयोग से हम जीवन में आ रहे संकटों के रुख मोड़ सकते हैं। तकलीफ होने पर लोग इन शास्त्रीय उपायों का प्रयोग करते हैं, लेकिन आज जो हम आपको बताने जा रहे कुछ ऐसी उपाय जिनको करने से आप जीवन में आने वाली बड़ी से बड़ी परेशानियों को दूर कर सकते है.

सूर्य को ‘सर्वति साक्षी भूतम’ (सब कुछ देखने वाला) कहा गया है. ऐसा कहा जाता है कि सूर्य भगवान हर क्रियाकलाप के साक्षी हैं और सूर्य की उपासना नहीं करने वाले लोगों से भगवान रुष्ट हो जाते हैं. इसलिए सूर्य भगवान को वैसे तो किसी की मदद करके या शुभ कर्मों के द्वारा भी प्रसन्न किया जा सकता है लेकिन अगर उपासना करते वक्त इन मंत्रों का जाप किया जाए तो मनोवांछित फल प्राप्त होते हैं. अगर सूर्य भगवान को प्रसन्न करने और मनोवांछित फल पाने के लिए कुछ मंत्रों का जाप करना चाहिए.

सूर्य मंत्र का जाप बहुत ही आसान है. इसका जाप करने का सबसे सही समय सूर्योदय है. इन मंत्रों को अलग-अलग 12 मुद्राओं के साथ जपा जा सकता है.

ऊं मित्राय नम:

ऊं रवये नम:

ऊं सूर्याय नम:

ऊं भानवे नम:

ऊं पुष्णे नम:

ऊं मारिचाये नम:

ऊं आदित्याय नम:

ऊं भाष्कराय नम:

ऊं आर्काय नम:

ऊं खगये नम:

कई व्रत-त्योहार भगवान सूर्य को समर्पित हैं. मकर संक्रान्ति, रथ सप्तमी, छठ और संबा दशमी में भगवान सूर्य की उपासना की जाती है.

सूर्य मंत्र के लाभ

भगवान सूर्य को आत्मा का हिस्सा माना जाता है. सूर्य मंत्र का जाप करते समय अर्घ्य देना और भी शुभ फलदायी होता है. इससे स्वास्थ्य लाभ भी होता है.

नियमित तौर पर सूर्य मंत्र का जाप करने से शरीर में ऊर्जा का संचार होता है..

मंत्रजाप करते समय सूर्य भगवान को 7 बार अर्घ्य देना चाहिए. अगर आप और ज्यादा शुभ फल की प्राप्ति चाहते हैं तो आपको लाल रंग के वस्त्र धारण करने चाहिए.

ऋग्वेद क्या कहता है-

ऋग्वेद के मुताबिक, सूर्योदय के वक्त उठेन वाले व्यक्ति के सभी कार्य पूरे होते हैं. ब्रह्मांड के सभी जीव और चीजें सूर्य पर आश्रित हैं. सूर्य सभी के शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक विकार दूर करता है.

सूर्य के 7 रंगों का खास महत्व है. सूर्य मंत्र का जाप करने से इन रंगों की ऊर्जा प्राप्त करने में मदद मिलती है. सूर्य मंत्र के जाप से बुद्धि बढ़ाने में भी मदद मिलती है.

अर्घ्य कैसे दें-

तांबे के बर्तन में जल भरें, इसमें लाल चंदन, कुमकुम और लाल रंग का फूल डालें. सूर्योदय के समय पूर्व की दिशा में मुंह करके अर्घ्य दें. अगर आप सूर्य को अर्घ्य देते समय किसी पौधे की जड़ पर जल चढ़ाते हैं तो और बेहतर होगा.

अपने सिर की ऊंचाई के बराबर तांबे के पात्र को ले जाकर सूर्य मंत्र का जाप करें.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें