बुलंदशहर मीडिया एसोसिएशन के अध्यक्ष बने सूर्यभूषण मित्तल

भास्कर समाचार सेवा

बुलन्दशहर। डीएम रोड स्थित होटल में हुई पत्रकारों की बैठक के बाद बुलंदशहर मीडिया एसोसिएशन का गठन किया गया। जिसमें समस्त पत्रकारों की सहमति से सूर्य भूषण मित्तल उर्फ डब्बू मित्तल को अध्यक्ष अनुभव शर्मा उपाध्यक्ष प्रशांत कुमार महासचिव प्रवेन्द्र लोधी कोषाध्यक्ष तेजेन्द्र सिंह उपसचिव एवं आशा शर्मा लीगल एडवाइजर चुने गये। इस कार्यक्रम में सभी सम्मानित पत्रकार मौजूद रहे। जिसमें अरुण चौधरी जहीर खान आकाश सक्सेना नितिन कुमार यतिन शर्मा हिना खान अदनान जीशान आदि मौजूद रहे।

नव निर्वाचित पदाधिकारियो का फूलमाला पहना किया जोरदार स्वागत
कार्यक्रम के दौरान अध्यक्ष चुने गए सूर्य भूषण मित्तल ने कहा सभी पत्रकार साथियो के सुख दुख में मजबूती के साथ संगठन खड़ा रहेगा। पत्रकारों का अकारण शोषण बर्दाश्त नही किया जाएगा, पत्रकारों के हितों अधिकारों की सुरक्षा को लेकर संगठन एकजुट हो काम करेगा। उन्होंने सभी पत्रकारों से एकजुट रहने की अपील करते हुए कहा कि संगठन में शक्ति है और विघटन का दूसरे लोग लाभ उठाते है, उन्होंने कहा कि संगठन के विस्तार के लिए सभी तहसील स्तर पर भी पत्रकारों को जोडा जायेगा। इस अवसर पर पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
वही उपाध्यक्ष अनुभव शर्मा ने कहा एक जुट होकर मजबूती के साथ पुलिस प्रशासन से रखी जाएगी पत्रकारो के हित की बात समय समय पर संगठन करेगा समीक्षा बैठक। वहीं कोषाध्यक्ष प्रवेंद्र लोधी ने कहा की आए दिन हो रहे पत्रकारों के शोषण को बर्दास्त नहीं किया जायेगा।

संदीप तायल,सौरभ शर्मा बने संरक्षक

3 दशक से सक्रिय पत्रकारिता कर रहे संदीप तायल व सौरभ शर्मा को संगठन के संरक्षक मंडल में शामिल किया गया है, उन्होंने कहा कि एकजुट रहकर ही पत्रकारों को शोषण से बचाया जा सकता है, वर्तमान परिवेश में पत्रकारों से समाज व पीड़ितो को बहुत अपेक्षाएं होती है कि उनकी आवाज को पत्रकार उठाकर न्याय दिलाने में मदद करेंगे, लेकिन पत्रकारों को भी शोषण का शिकार होना पड़ जाता है, जिससे निबटने के लिए संगठन की आवश्यकता होती है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक