सुषमा स्‍वराज का बड़ा बयान, कहा-नहीं लड़ेंगी 2019 लोकसभा चुनाव

इंदौर।  । मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में मंगलवार को प्रचार करने पहुंची विदेश मंत्री सुषमा स्‍वराज ने एक बड़ा ऐलान किया है। स्‍वराज ने कहा कि वे आगामी लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगी। उन्होंने चुनाव नहीं लड़ने के पीछे अपने स्वास्थ्य का हवाला दिया है। सुषमा स्‍वराज 66 वर्ष की हैं और स्वास्थ्य ठीक न होने कारण पिछले कई महीनों में कई बार स्वास्थ्य लाभ के लिए अस्पताल भी जा चुकी हैं।

स्‍वराज की इस घोषणा के बाद पत्रकारों द्वारा पूछे जाने पर उन्‍होंने कहा कि मैंने पार्टी को अपनी मंशा बता दी है। सुषमा स्वराज ने कहा की वह वर्ष 2019 में होने वाला लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगी। गौरतलब है कि स्वराज मध्यप्रदेश के विदिशा से सांसद है और वर्तमान में वे विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी के प्रचार अभियान में शामिल हैं।
अपने प्रचार अभियान के दौरान उन्‍होंने इंदौर में कांग्रेंस पर जमकर निशाना साधा।

सुषमा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी इस दुविधा में है कि जनता के सामने राहुल गांधी को किस रूप में पेश करें। सुषमा ने शिवराज सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में किसी भी तरह की सत्ता विरोधी लहर नहीं है। सत्ता विरोधी लहर तब होती, जब सामने कोई आकर्षक नेतृत्व होता है। 

 

 

 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें