
कैसरगंज/बहराइच l अयोध्या धाम में भव्य श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण के लिए श्री राम मंदिर निधि समर्पण अभियान के तहत रामजानकी मन्दिर कैसरगंज मे आरएसएस के जिला कार्यवाह भूपेन्द्र सिंह की उपस्थिति मे भगवान दास सोनी,अनिल कुमार अन्ना, सुनील रस्तोगी,अनिल कुमार सोनी, संतोष कुमार सोनी, रवि कुमार सोनी, राजेश कुमार सोनी कक्का, राकेश कुमार सोनी दद्दन, राजेश कुमार सोनी, रस्तोगी संदीप कुमार सोनी,आदि ने एकत्रित करके एक लाख रूपये की समर्पण राशि अर्पित की।
जिला कार्यवाह भूपेंद्र सिंह ने उपस्थित लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि हम सब बेहद भाग्यशाली हैं कि हम लोगों के सामने भगवान श्री राम के भव्य मंदिर का निर्माण होने जा रहा है। हम सभी भगवान श्री राम के भव्य मंदिर निर्माण में सहभागी बने और इस पुण्य कार्य में बढ़-चढ़कर सहयोग करें।संबोधन के पश्चात उपस्थित रामभक्तो ने समर्पण राशि अर्पित की।








