टी-20 : मैन ऑफ द मंथ के लिये बेस्ट है श्रेयस अय्यर, मिताली और दीप्ति शर्मा  

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने महिला और पुरुष वर्ग में प्लेयर ऑफ द मंथ के नामों का ऐलान कर दिया है। इसमें भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा है। पुरुष और महिला वर्ग के लिए नामित किए गए 6 खिलाड़ियों में 3 भारतीय खिलाड़ी हैं। श्रीलंका के खिलाफ तीन टी-20 मैचों की सीरीज में मैन ऑफ द ऑफ सीरीज रहे श्रेयस अय्यर और न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने करने वाली मिताली राज और दीप्ति शर्मा को भी नामित किया गया है। इनके अलावा पुरुष वर्ग में ICC ने UAE के वृत्या अरविंद, भारत के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर और नेपाल के दीपेंद्र सिंह एरी को चुना है।

टी-20 सीरीज में 174.35 की स्ट्राइक रेट से अय्यर ने बनाए रन

वहीं श्रीलंका के खिलाफ 3 टी-20 मैचों की सीरीज में श्रेयस अय्यर ने 174.35 की स्ट्राइक रेट से 204 रन बनाकर मैन ऑफ द सीरीज रहे थे। उन्होंने तीनों मैचों में हाफ सेंचुरी जड़ी। अय्यर को सूर्यकुमार यादव के चोटिल होने की वजह से टीम में नहीं होने पर बल्लेबाजी क्रम में प्रमोट किया गया था।

मिताली ने वनडे सीरीज में बनाए सबसे ज्यादा रन

वहीं मिताली राज ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज रहीं। उन्होंने 5 मैचों मे 232 बनाए। इनमें 3 अर्धशतक भी शामिल हैं। उनका औसत 77.33 प्रतिशत रहा, जबकि 82.56 की स्ट्राइक रेट रही। उन्होंने आखिरी वनडे मैच में भारत को जीत दिलाने में भी अहम भूमिका निभाई। उन्होंने फिनिशर की भूमिका निभाते हुए नाबाद 54 रन बनाए, जिससे भारत ने आसानी से 252 रन का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड को हराया।

वहीं दीप्ति शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में ऑलराउंड प्रदर्शन किया। वे भारत की ओर से सबसे ज्यादा 10 विकेट लेने वाली गेंदबाज रहीं और इसके साथ ही उन्होंने 5 मैचों की सीरीज में 116 रन भी बनाए। उन्होंने एक अर्धशतक भी जड़ा। दूसरे वनडे मैच में उन्होंने 4 विकेट भी लिए थे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें