25 फरवरी को हिंसाग्रस्त दिल्ली के चांदबाग इलाके से इंटेलिजेंस ब्यूरो के अधिकारी अंकित शर्मा का शव बरामद किया गया था. 5 मार्च को अंकित शर्मा की हत्या के आरोप में वांछित AAP के निलंबित पार्षद ताहिर हुसैन सरेंडर करने से पहले ही गिरफ्तार हो गया.
सूत्रों के हवाले से खबर है कि ताहिर हुसैन आज ही राउज एवेन्यू कोर्ट में सरेंडर करने की तैयारी में था. इससे पहले 4 मार्च बुधवार को ताहिर हुसैन ने दिल्ली कोर्ट में अग्रिम जमानत की अर्जी दाखिल की थी जिसे ख़ारिज कर दिया गया था.
गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस द्वारा ताहिर हुसैन के खिलाफ लिए गए एक्शन के बाद आम आदमी पार्टी ने उन्हें पार्टी से निलंबित कर दिया था. सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि जो भी दोषी हो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.
गिरफ्तार होने से पहले ताहिर हुसैन ने कहा कि मैं पूरी तरह से बेकसूर हूं और खुद दंगा पीड़ित हूं. ताहिर हुसैन ने बताया कि वो और उनका परिवार खुद दंगाईयों से जान बचाकर भागे थे और इसके बारे में पुलिस को भी जानकारी दी गई थी. ताहिर हुसैन ने बताया कि हिंसा की वजह से मेरी जिंदगी तबाह हुई, क्योंकि मैं आम आदमी पार्टी का सदस्य था और नाम भी ताहिर हुसैन था इसलिए साजिश के तहत फंसाया गया.
ताहिर हुसैन ने कहा कि हमारा पुराना साथी जो कपिल मिश्रा रहे हैं, उनका ही इसमें कोई खेल रहा है. मेरे खिलाफ जिस तरह साजिश रची गई, जब मैं 24 को वहां से निकल गया तो 25 तारीख की घटना में मेरा नाम कैसे आ रहा है. बता दें कि कपिल मिश्रा जब आम आदमी पार्टी में थे, तब ताहिर हुसैन उनके साथ ही काम करते थे.
ताहिर हुसैन ने कहा, सोशल मीडिया पर जो वीडियो चल रहा है, उसमें मैंने सिर्फ उन लोगों के लिए डंडा उठाया था, जो मेरे घर की छत पर चढ़ने की कोशिश कर रहे थे. उन्होंने यह भी कहा था कि मुझे सबसे बड़ा डर था कि कोई मेरे परिवार को कुछ ना कर दे. पीछे हिंदू समाज के भी लोग रहते हैं तो मैं उनके लिए भी चिंतित था. उनका कहना था कि आप वीडियो में देख सकते हैं कि कुछ लोग नीचे की ओर जा रहे हैं, उन्हें मैंने ही भगाया. उनको भगाने के लिए मैंने डंडा उठाया था.