एक नजर इधर भी : झारखंड बोर्ड ने जारी किया 10वीं, 12वीं परीक्षा का टाइमटेबल

नई दिल्ली। झारखंड बोर्ड से दसवीं और बारहवीं कक्षाओं में पढ़ रहे छात्र-छात्राओं के लिए अहम सूचना है। वह यह है कि परीक्षा के टाइमटेबल को लेकर उनका इंतजार अब समाप्त हो चुका है। झारखंड एकेडिमक काउंसिल की ओर से बोर्ड परीक्षा का शेड्यूल घोषित हो चुका है।

दो पालियों में होगी परीक्षा

हाईस्कूल और इंटर की परीक्षाएं मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 6 फरवरी 2024 से शुरू होंगी, जो कि 26 फरवरी, 2024 तक चलेगी। मीडिया रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि पहले दिन 10वीं, 12वीं दोनों कक्षाओं के लिए वोकेशनल सब्जेक्ट का एग्जाम होगा। इसके साथ ही अंतिम परीक्षा हाईस्कूल में इंग्लिश और इंटरमीडिएट में पॉलिटिकल साइंस का होगा। एग्जाम दो पालियों में आयोजित किया जाएगा।

परीक्षार्थी संबंधित स्कूलों से टाइमटेबल के बारे में डिटेल्स में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। फिलहाल, हाईस्कूल परीक्षा के फॉर्म भराए जा रहे हैं। संबंधित स्कूल 2 दिसंबर तक बिना किसी लेट फीस के साथ फॉर्म भरकर जमा कर सकते हैं। इसके बाद लेट शुल्क वसूला जाएगा। वहीं, अभी कुछ समय पहले ही झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से क्लास दसवीं और बारहवीं दोनों ही कक्षाओं के कंपार्टमेंट परीक्षाओं का रिजल्ट जारी किया गया था।

जानिए इस साल का 12वीं आर्ट्स का रिजल्ट

अगर इस साल की बात करें तो झारखंड बोर्ड 12वीं काॅमर्स स्ट्रीम का रिजल्ट आर्ट्स की अपेक्षा कम रहा था। इसके तहत, 95.97 फीसदी कला और वाणिज्य में 88.60 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे। जैक 12वीं आर्ट्स स्ट्रीम में कशिश परवीन ने टॉप किया था। उन्हें 469 अंक प्राप्त हुए थे। इसके साथ ही, सेकेंड टॉपर दीक्षा साहू रहीं थीं और इन्होंने परीक्षा में 465 अंक प्राप्त हुए थे। इसके बाद, तीसरे स्थान पर रांची के सुधांशु कुमार थे, जिन्हें 464 अंक मिले थे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें