ऑपरेशन के नाम पर वार्ड बॉय का रुपए लेते VIDEO

जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम गठित, पैर की हड्डी टूटने पर होना था ऑपरेशन

भास्कर समाचार सेवा

फिरोजाबाद। मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती मरीज के पैर का आपरेशन कराने के लिए वार्ड ब्वाय द्वारा तीमारदार से 11 हजार रुपये रिश्वत लेने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में वार्ड बॉय रुपये लेते दिखाई पड़ रहा है। आरोप है कि पैसे सर्जन ने वार्ड ब्वाय के माध्यम से लिए, लेकिन सर्जन का नाम समने नहीं आया है। मेडिकल कालेज प्राचार्य ने इस मामले में तीन सदस्यीय टीम गठित की है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो के संबंध में पीड़ित सैलई निवासी 18 वर्षीय राजकुमार ने बताया कि नौ मार्च को बाइक की टक्कर लगने से उसके पैर की हड्डी टूट गई थी। उसी दिन उसे मेडिकल कालेज अस्पताल के वार्ड एक में भर्ती कराया था। डॉक्टर ने 15 मार्च तक आपरेशन सरिया डालने की बात कही थी, लेकिन आपरेशन नहीं किया।
राजकुमार ने बताया कि एक आर्थोपेडिक सर्जन के कहने पर बार्ड बॉय ने उनके पिता होशियार सिंह से 21 मार्च की 11 हजार रुपये लिए, इसके बाद 22 मार्च को आपरेशन किया। तीमारदार से लिए रुपये गिनता कर्मचारी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में दिख रहा है कि वार्ड ब्वाय संविदा पर नियुक्त है, लेकिन उससे संपर्क नहीं हो सका।
मामले की शिकायत के बाद मेडिकल कालेज के प्राचार्य डा. बलवीर सिंह ने सीएमएस डा. एसएम गुप्ता की अगुवाई में जांच टीम गठित की है। टीम में वरिष्ठ डा मनोज कुमार, डा. नवीन जैन, डा. अभिषेक कुमार और डा. ऋतु शामिल की गई हैं। सीएमएस ने बताया कि टीम को शुक्रवार तक रिपोर्ट सौंपनी है। रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें