युवक को दी तालिबानी सजा चार गिरफ्तार

भास्कर समाचार सेवा
मेरठ।
युवक को तालिबानी सजा देने के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना की सोमवार को वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी, जिसका संज्ञान लेकर पुलिस ने यह कार्रवाई की। वायरल वीडियो में एक व्यक्ति के बाल काटकर, मुँह काला कर जूतों की माला पहनायी गई थी।

उप निरीक्षक गौरव सिंह ने बताया, थाना क्षेत्र ब्रहमपुरी में एक व्यक्ति के सिर के बाल काटकर, मुँह काला कर जूतों की माला पहनाने का मामला प्रकाश में आया था। वायरल हुई वीडियो के सम्बन्ध में तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया। ब्रहमपुरी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जिन्होंने पूछताछ में अपने नाम रवि पुत्र कश्मीरी, आरती पत्नी सोनू, भगवती पत्नी कश्मीरी लाल, सुनीता पत्नी रवि समस्त निवासीगण मंगतपुरम झुग्गी झोपड़ी दिल्ली रोड बताया।

खबरें और भी हैं...