अमित शाह की फोटो से छेड़छाड़ करना फौजी को पड़ा महंगा, पड़ गई लेनी की देनी  

रामपुर । 2022 के उत्तर-प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा ने एक बड़ी जीत दर्ज कर जनता के बीच मुकाम हासिल किया है। बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की फोटो से छेड़छाड़ करना एक रिटायर्ड फौजी को भारी पड़ गया है। रामपुर पुलिस ने आरोपी रिटायर्ड फौजी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि आरोपी फौजी ने अपनी सोशल मीडिया आईडी से 14 फरवरी को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की आपत्तिजनक फोटो पोस्ट कर दिया था।

जांच में जुटी पुलिस

इस पोस्ट के माध्यम से आरोपी ने पुलवामा अटैक को लेकर एक बड़ी टिप्पणी भी की थी। इतना ही नहीं आरोपी रिटायर्ड फौजी ने अमित शाह की फोटो पर कालिख पोत कर पोस्ट किया था । उस पोस्ट के बाद लोगों ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए पुलिस से शिकायत की थी। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।

ढकिया चौकी स्थित खंदेली गांव का मामला

वहीं मामला रामपुर जिले के शाहबाद कोतवाली क्षेत्र की ढकिया चौकी स्थित खंदेली गांव है। जहां के रहने वाले नरेंद्र कुमार उर्फ फौजी की सोशल मीडिया पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की आपत्तिजनक फोटो वायरल की थीं। पुलिस के अनुसार, रिटायर्ड फौजी ने पुलवामा अटैक से संबंधित कुल चार फोटो अपनी फेसबुक आईडी से पोस्ट किए थे।

वायरल हुआ पोस्ट

एक फोटो गृह मंत्री अमित शाह की भी थी, जिस पर कालिख पोत दी गई थी। जैसे ही रिटायर्ड फौजी ने पोस्ट की तो वह वायरल हो गई। लोगों में फोटो और पोस्ट को लेकर आक्रोश पैदा हो गया। कुछ लोगों ने इसकी शिकायत पुलिस से भी की।

आईटी एक्ट में दर्ज केस

रामपुर पुलिस ने अब इस मामले में शाहबाद कोतवाली में आरोपी रिटायर्ड फौजी के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। इस मामले में एडिशनल एसपी डॉ. संसार सिंह का कहना है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की आपत्तिजनक फोटो पोस्ट करने वाले आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस जांच के बाद आगे की कार्रवाई करेगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें