अयोध्या : शिक्षा विभाग में हो रहे भ्रष्टाचार को लेकर शिक्षक नेताओं नें किया धरना-प्रदर्शन

अयोध्या । शिक्षा विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार व शिक्षकों के हितों के संबंध में शिक्षा भवन में शिक्षक नेताओं नें दिया धरना। अयोध्या। उ०प्र० माध्यमिक शिक्षक संघ पाण्डेय गुट के प्रान्तीय आहवान पर शिक्षा भवन पर प्रदेश अध्यक्ष श्री अमर नाथ सिंह की अध्यक्षता में एक दिवसीय मंडलीय धरने का आयोजन किया गया। सभी प्रदेश व मंडल तथा जनपदीय पदाधिकारियों एवं शिक्षकों/शिक्षिकाओं ने भारी संख्या में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

सभी वक्ताओं ने अपने भाषण में धारा-21 तथा धारा 18 जो शिक्षकों की सेवा कवच थी उसकी पुनः वापसी तथा पुरानी पेंशन बहाली तथा शिक्षा विभाग के कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार पर ही केन्द्रित रखा। धरने को प्रदेश मंत्री वीरेंद्र बहादुर सिंह ने सम्बोधित करते हुए कहा कि अब समय आ गया है कि शिक्षक अपने दायित्वों के निर्वाहन के साथ- साथ संघर्ष के लिए तैयार रहें।

मण्डलीय मंत्री उदयनरायन तिवारी ने धरने को सम्बोधित करते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक,जे0 डी0 तथा डी०डी० आर० को भ्रष्टाचार को बन्द करने की चेतावनी दिया और कहा नहीं तो अनिश्चितकालीन संघर्ष होगा। जिसका सभी शिक्षको ने समर्थन किया। धरने को सुरेश चन्द्र वैश्वार, श्रीमती तारासिंह, राज बहादुर पाठक, नन्हे सिंह, घनश्याम तिवारी, बीरेन्द्र कुमार द्विवेदी, सतीश सिंह, ममता निषाद अजय सिंह पटेल तहसीलदार सिंह आदि ने सम्बोधित किया। धरने में प्रवन्धतन्त्र द्वारा की जा रही अनर्गल बयानबाजी पर शिक्षकों ने आक्रोश व्यक्त किया।

प्रदेश अध्यक्ष अमर नाथ सिंह ने माननीय मुख्य मंत्री को संबोधित ज्ञापन जे.डी. को हस्तगत कराते हुए आह्वान किया कि अब समय आ गया है कि सभी शिक्षक एकजुट होकर सरकार की शिक्षक विरोधी कृत्य को नाकामयाब किया जाएं।राक्षसी शक्ति को नाश करने का उचित समय है अगर आप शिक्षक जाग गये तो विद्यालय से जे०डी० कार्यालय तक व्याप्त भ्रष्टाचार स्वयं समाप्त हो जायेगा। धरने का संचालन जिला मंत्री अमर नाथ सिंह, ने किया। अन्त में आभार ज्ञापन का कार्य प्रदेश मंत्री व जिलाध्यक्ष बीरेन्द्र बहादुर सिंह ने किया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें