
बाल भी उखाड़ दिए, क्लास में ही कपड़ों में कर दी थी टॉयलेट
भास्कर समाचार सेवा
फिरोजाबाद में एक महिला शिक्षिका ने मासूम छात्रा को खूब मारापीटा। टॉयलेट करने जाने की आज्ञा मांगने पर शिक्षिका ने बच्ची को नहीं जाने दिया। जब उसने कपड़ों में टॉयलेट कर दी तो उसे इस तरह पीटा कि उसके सिर के बाल ही उखड़ आए। इस मामले को लेकर परिजनों ने स्कूल में हंगामा कर दिया और पुलिस को मौके पर बुला लिया।
पूरा मामला शिकोहाबाद थाना क्षेत्र के डॉ. बीआर अम्बेडकर पब्लिक स्कूल का है। यहां पर एलकेजी में पढ़ने वाली चार वर्षीय अनामिका पुत्री धर्मेंद्र के साथ महिला शिक्षिका ने मारपीट की। मासूम के पिता ने बताया कि उनकी बेटी के पेट में दर्द होने पर उसने स्कूल में शिक्षिका से टॉयलेट जाने के लिए कहा। जिस पर शिक्षिका ने इंकार कर दिया। उसके बाद बेटी ने कपड़ों में ही टॉयलेट कर दी। इसी बात को लेकर शिक्षिका ने उनकी बेटी के साथ मारपीट करते हुए उसके बाल खींच लिए और उखाड़ दिए।
बच्ची का रो-रोकर बुरा हाल था। शिक्षकों द्वारा जानकारी दिए जाने पर मासूम के परिजन स्कूल पहुंचे। जहां बेटी के बाल उखड़े देख उनका पारा हाई हो गया। उन्होंने हंगामा करते हुए पुलिस को बुला लिया। सूचना पर पुलिस पहुंच गई। पुलिस मामले को लेकर परिजनों और शिक्षिका से बातचीत कर रही है। इंस्पेक्टर हरवेंद्र मिश्रा का कहना है कि तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल दोनों पक्षों से पूछताछ की जा रही है।














