शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में ड्यूटी लगाने संबंधी मांग पत्र सौंपा

बहराइच : उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष आनन्द कुमार पाठक के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने मुख्य विकास अधिकारी एवं जिला विकास अधिकारी को मांग पत्र देकर त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन मै पति पत्नी दोनों के सरकारी सेवा में होने पर किसी एक कि ही डयूटी लगाने,गंभीर रूप से बीमार व विकलांग शिक्षको को डयूटी से मुक्त रखने, ऐसी महिला शिक्षक जिनके बच्चे 3 वर्ष से कम है

उनकी ड्यूटी न लगाने, दिनांक 25 से 30 अप्रैल के मध्य जिन शिक्षक/शिक्षिका की शादी अथवा जिनके बेटे/बेटी की शादी है उन्हें भी डयूटी से मुक्त रखने,सभी पोलिंग बूथ पर पर्याप्त सुविधाएं सुनिश्चित किये जाने, महिला शिक्षक /कर्मचारी की संख्या अधिक होने से पोलिंग बूथ पर भेजने के लिए ट्रक के स्थान पर बस की व्यवस्था किये जाने व सभी महिला शिक्षको की ड्यूटी उनके ग्राम पंचायत में बने बूथ पर लगाये जाने की मांग की गई है।

मांग पत्र देने वालों में मुख्य रूप से चित्तौरा मंत्री विश्वनाथ पाठक ,महसी मंत्री देवेंद्र सिंह ,फखरपुर मंत्री तनवीर आलम ,तजवापुर अध्यक्ष भुवनेश्वर पाठक ,महसी से डॉ0 अशोक कुमार द्विवेदी आदि उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...