किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म के आरोपी को जेल भेजा

  • एक दिन दो को भी जेल भेज चुकी है पुलिस

औंछा/मैनपुरी- थाना क्षेत्र के गांव निवासी 13 वर्षीय किशोरी को अगवा करके दिल्ली में आठ दिन तक बंधक बनाकर सामूहिक दुष्कर्म करने के मामले में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।

थाना क्षेत्र के गांव निवासी किशोरी का गांव के ही युवकांे ने लगभग 20 दिन पूर्व उसके शौच क्रिया से वापस आते समय कार में डालकर अपहरण कर लिया गया था। अपहरण करने के अपहरणकर्ताओं ने किशोरी को आठ दिन तक दिल्ली के एक इलाके में बंधक बनाकर सामूहिक दुष्कर्म किया था। परिजनों ने किशोरी को खुद ही बरामद कर लिया था। थाने में मुकदमा पंजीकृत होने के बाद पुलिस नामजद दो आरोपियों को पहले ही जेल भेज चुकी है। तीन फरार आरोपी की तलाश में पुलिसस छापेमारी कर रही थी। बीते दिन इंस्पेक्टर ऋषि कुमार ने पुलिसबल के साथ मुखविर की सूचना पर दविश देकर फरार चल रहे तीसरे आरोपी आकाश पुत्र नामालूम निवासी ग्राम हरिसारी थाना अलीगंज जिला एटा को गिरफ्तार कर लिया। जिसे लिखापढ़ी के बाद जेल भेज दिया गया है।

खबरें और भी हैं...