तलाक पर तेज प्रताप : मान जा बबुआ, चुनाव का टाइम बा, बहुत बदनामी होई…

पटना  : आरजेडी के सुप्रीमो लालू  के परिवार में कलह शांत होने न नाम नहीं ले रही , हर रोज नए नए खुलासे हो रहे है.  तेज प्रताप यादव तलाक के मुद्दे पर अब परिवार में एकदम अकेले हो चुके हैं। तेज की मात्र 6 महीने पुरानी शादी अब तलाक की दहलीज पर आ गई है, तेज ने अपनी पत्नी ऐश्वर्या को लेकर  काफी खुलासे भी किए हैं जो कि काफी चौंकाने वाले भी हैं। तेज का कहना है कि वो और ऐश्वर्या की सोच, विचारधारा सब बहुत अलग है, वो नार्थ पोल है औऱ मैं साउथ पोल इसलिए हमारा साथ रहना बहुत ज्यादा मुश्किल है।

मान जा बबुआ, चुनाव के टाइम बा, बड़ी बदनामी होई’

अपनी इसी व्यथा को बताने तेज यादव रविवार को रिम्स के पेइंग वार्ड में पहुंचे थे, जहां अपने पिता को देखते ही तेज प्रताप के सब्र का बांध टूट गया और उन्होंन अपनी सारी बातें अपने पिता को बता दीं लेकिन लालू ने भी अपने बेटे को रिश्ता बचाए रखने की ही सलाह दी, लालू ने कहा कि बबुआ मान जा, इलेक्शन के समय बा, बहुत बदनामी होई, समझा बबुआ।

तलाक की अर्जी किसी भी कीमत पर वापस नहीं लूंगा:

तेज प्रताप जिसके जवाब में तेज प्रताप बोले-उसके साथ नहीं रहना है मुझे, लालू प्रसाद लगातार समझाने-मनाने की कोशिश करते रहे लेकिन तेजप्रताप चुपचाप उनकी बातें सुनते रहे लेकिन अंत में यही कहा कि अब वो तलाक की अर्जी को वापस नहीं लेंगे।

अच्छा जा हम आईब त बात होई: लालू

बेटे की स्थिति देखकर लालू यादव भी चुप हो गए औऱ बोले कि अच्छा जा हम आईब त बात होई। यह भी बोले, रात में पटना ना जईह बबुआ। साथ आए लोगों को निर्देश दिया कि तेजप्रताप का ख्याल रखें और इसी वजह से तेज प्रताप लौटते वक्त पटना नहीं गए और गया में ही रूक गए।

मेरा पूरा परिवार मेरे खिलाफ: तेज प्रताप

आपको बता दें कि लालू से मिलने के बाद तेज प्रताप मीडिया से मुखातिब हुए औऱ उन्होंने कहा कि इस वक्त उनका परिवार भी उनके साथ नहीं हैं, वो इस वक्त बिल्कुल अकेले और उपेक्षित हैं लेकिन मैं अब किसी भी कीमत पर ऐश्वर्या के साथ नहीं रहूंगा।

‘हाई सोसायटी की हैं ऐश्वर्या’
तेज प्रताप ने कहा, ‘ऐश्वर्या हाई सोसायटी की हैं और उनकी शिक्षा भी मुझसे मेल नहीं खाती है।’ राजनीतिक जीवन को नुकसान के सवाल पर तेज प्रताप यादव ने कहा कि हम धार्मिक किस्म के आदमी हैं, जहां जाएंगे वहां करियर बन जाएगा। फैमिली कोर्ट में अपर प्रधान न्यायाधीश को दी गई अर्जी में लालू के बेटे तेज प्रताप यादव ने ऐश्वर्या पर कई आरोप लगाए हैं।

…तो क्या इस वजह से आई तलाक की नौबत?
मीडिया रिपोर्ट्स में इस बात का भी जिक्र है कि ऐश्वर्या अपने पिता चंद्रिका प्रसाद राय को सारण लोकसभा सीट से टिकट दिलाना चाहती थीं। इसके लिए वह लगातार तेज प्रताप पर दबाव बना रही थीं। तेज प्रताप का आरोप यह भी है कि ऐश्वर्या हनीमून मनाने के लिए इंडोनेशिया के बाली जाना चाहती थीं लेकिन धार्मिक प्रवृत्ति की वजह वह वहां जाने के पक्ष में नहीं थे।

जानिए, कौन हैं ऐश्वर्या राय
ऐश्वर्या राय आरजेडी नेता चंद्रिका राय की पुत्री हैं। तेज प्रताप यादव ने ऐश्वर्या राय से 12 मई को विवाह किया था। राय के दादा दरोगा राय 1970 के दशक के शुरू में थोड़े समय के लिए बिहार के मुख्यमंत्री रहे थे। तेज प्रताप ने शनिवार को लालू से रांची में राजेंद्र इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (रिम्स) में दो घंटे से अधिक समय तक मुलाकात की। वहां लालू चारा घोटाला मामले के सिलसिले में बंद हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें