
खुद को भारतीय सैनिक बता आनलाइन द्वारा खाते से ठगे लगभग 30 हजार रुपये
बहराइच l शहर में साइबर गैंग लगातार अपने हाथ बढाता जा रहा है। ताजा मामला मंगलवार दोपहर का है। मोहल्ला रायपुर राजा जेल रोड बहराइच निवासी राकेश कुमार को आनलाइन हैकरों ने धोखाधड़ी करके बैंक अकाउंट से लगभग 30 हजार रुपये उडा दिए।
राकेश कुमार शहर के प्रतिष्ठित महाराज सिंह इंटर कॉलेज के वरिष्ठ कर्मचारी व शहर के प्रतिष्ठित व सम्मानित समाज सेवी रहे हैं तथा लगातार समाज व देश के हितों व सरोकार हेतु भी कार्य कर रहे।
उन्होंने बताया कि ओएलएक्स ऐप से एक समान बेचने के क्रम में यह धोखाधड़ी हुई। हैकर ने खुद को आर्मी में तैनात बताया और समान खरीदने के लिए राकेश कुमार के अकाउंट में किसी आर्मी कार्ड से रूपए भेजने की पेशकश की। पहले उसने एक क्यूआर कोड भेजकर कुछ पैसे राकेश कुमार के अकाउंट में डालकर भरोसा जीता तथा फिर एक क्यूआरकोड को फोन पे ऐप के माध्यम से स्कैन कराकर उनके सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के खाते से 25, 750 रूपए उडा दिए। शक होने पर जब उन्होंने अपने खाते की जांच की तो पूर्ण रूप से उनकी पूरी तनख्वाह लगभग 30 हजार के करीब के रूपए बैंक अकाउंट से गायब हो चुके थे।
राकेश कुमार बल्ड प्रेशर तथा हार्ट डिजीज के पेशेंट हैं। इससे उनको गहरा सदमा लगा व तबीयत गंभीर होने पर तत्काल परिवार द्वारा इलाज करवाया गया तथा आनन फानन में देहात कोतवाली में थानाध्यक्ष को लिखित फरीयाद दी गई परंतु 24 घंटे बाद भी अगली बुधवार दोपहर तक कोई एफआईआर दर्ज नहीं हुई तत्पश्चात साइबर सेल बहराइच व सीओ सिटी बहराइच को लिखित प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग पीड़ित द्वारा की गई है। सदमे से पीड़ित की हालात नाजुक बनी हुई है।















