
मुंबई. अंडरवर्ल्ड डॉन और मुंबई हमलों का गुनहगार दाऊद इब्राहिम इन दिनों पाकिस्तान में हैं और अब उसका बचना मुश्किल है. भले ही पाकिस्तान ने अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद वित्तपोषण पर निगरानी रखने वाली संस्था FATF की कार्रवाई से बचने के लिए दाऊद का नाम 88 प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों और उनके आकाओं की लिस्ट में डालकर ये कबूला हो कि वो उसकी ही सरजमीन पर है. मगर ऐसा करके पाकिस्तान फंस गया है.

इसीलिए बाद में पाकिस्तानी सरकार ने अपना बात को पलटते हुए कहा कि है दाऊद उसके यहां नहीं हैं. उधर अमेरिका ने भी पहले से ही दाऊद इब्राहिम को अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी घोषित कर रखा है. यानी कि अब आंतकी दाऊद भी जल्द ही ओसामा बिन लादेन की तरह ढ़ेर होने वाला है. और अब उसकी कमजोरी उसकी ही एक खूबसूरत प्रेमिका बनने जा रही है. जो उसे जहन्नम में पहुंचवाएगी. इसकी बड़ी वजह क्या है उसे ध्यान से विस्तार से समझिए.

दरअसल किसी जमाने में आतंकी दाऊद इब्राहिम का बॉलीवुड पर बहुत ज्यादा प्रभाव था, वो ना सिर्फ फिल्मों में पैसा लगाता था, बल्कि उसके कहने पर बड़े-बड़े फिल्म स्टार्स उसके घर होने वाली पार्टियों में पहुंच जाते थे. लेकिन पाकिस्तान जाकर भी दाऊद का ये शौक आज भी बरकरार है.
इसकी शुरुआत होती है साल 2019 से. जब पाकिस्तान की फिल्मों में काम करने वाली एक अभिनेत्री को वहां के एक बड़े नागरिक सम्मान तमगा ए- इम्तियाज से सम्मानित किया गया. इस अभिनेत्री का नाम है महविश हयात. 37 साल की महविश हयात को कुछ साल पहले तक कोई नहीं जानता था. लेकिन आज की तारीख में वो पाकिस्तान की मीडिया और ग्लैमर इंडस्ट्री का बड़ा चेहरा बन गई हैं.
2019 में जब महविश को तमगा ए- इम्तियाज दिया गया तो पाकिस्तान के फिल्मी सितारों से लेकर वहां की आम जनता ने ये सवाल उठाया था कि एक अंजान और औसत दर्जे की अभिनेत्री ने ऐसा क्या कर दिया कि उसे इतना बड़ा सम्मान दे दिया गया. और इसमें किसका हाथ है. लेकिन बाद में सच सामने आया तो पता चला कि हयात के संबंध कराची में रहने वाले किसी ऐसे शक्तिशाली व्यक्ति से हैं, जो कि पाकिस्तान की सत्ताधारी पार्टी पाकिस्तान-तहरीक-ए इंसाफ यानी PTI का काफी करीबी है जिसे लेकर महविश को पाकिस्तान में खूब ट्रोल किया गया.

फिर भी कोई हिम्मत नहीं जुटा पाया कि पाकिस्तान के कराची में रहने वाला उस शक्तिशाली व्यक्ति के बारे में खुलासा कर सके कि जिसका प्रभाव पाकिस्तान की सरकार, सेना और खुफिया एजेंसियों पर है. जिसकी वजह से ही महविश हयात को एक बड़े सम्मान से सम्मानित किया गया. असल में वो आतंकी दाऊद ही था जिसने हयात को रातों रात एक बड़ी अभिनेत्री बना दिया.
दाऊद इन दिनों पाकिस्तान की इस फिल्म अभिनेत्री के साथ लगातार संपर्क में है और ये अभिनेत्री ही आज की तारीख में दाऊद की सबसे बड़ी कमजोरी है. क्यों कि उसकी ये प्रेमिका है. महविश हयात ने अपने करियर की शुरुआत में एक आटइम नंबर किया था और कहा जाता है कि इसी के बाद वो लाइम लाइट में आईं और आरोप है कि कराची के किसी प्रभावशाली व्यक्ति के संपर्क में रहने की वजह से आज महविश को बड़ी-बड़ी फिल्में भी मिल रही हैं और फिल्म इंडस्ट्री में उनका रुतबा बहुत बढ़ गया है और महविश का सरकार में भी दखल बढ़ने लगा है.
अब सच क्या है इसकी पूरी तरह से पुष्टि तो नहीं की जा सकती लेकिन इस पूरे एपिसोड में दाऊद का नाम आने से एक बात तो साफ है कि दाऊद पहले की तरह आज भी फिल्मी दुनिया में बहुत प्रभाव रखता है और अगर कोई उसे पसंद आ जाए यानी उसका करीबी बन जाए तो वो उसे कहीं से कहीं पहुंचा सकता है.















