आवास की आस लेकर राज्य मंत्री से मिले आवंटी

आवंटियों ने की आत्मघाती कदम उठाने की बात, करेंगे प्रदर्शन

भास्कर समाचार सेवा
मेरठ। जागृति विहार एक्सटेंशन के आवंटियों ने रविवार को उर्जा राज्य मंत्री सोमेंद्र तोमर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में आवंटियों ने तत्काल कब्जा दिलाने की मांग की।

आवंटी सुशील कुमार पटेल ने बताया, प्रकरण सरकार के संज्ञान होने के बावजूद भी आवंटियों की पीड़ा को नजर अंदाज किया जा रहा है। सरकार चाहे तो एक दिन में समाधान कर सकती है, पर शायद सरकार तमाम आवंटियों की मौत का इंतजार कर रही है, पिछले डेढ़ साल से दर-दर भटकते आवंटियों के सब्र का बांध अब टूट चुका है और सरकार से किसी भी प्रकार की उम्मीद को भी छोड़ चुका है, ऐसे में तमाम आवंटी आत्मघाती कदम तक उठाने की बात करने लगे हैं। आवंटियों ने उर्जा राज्य मंत्री से स्पष्ट कहा, अगर सरकार ने तत्काल कोई हल नहीं निकाला तो आवंटी समस्त विपक्ष को साथ लेकर उग्र प्रदर्शन करने के लिए विवश होंगे।

चाबी मिलने के बावजूद नहीं मिला कब्जा
जागृति विहार एक्सटेंशन में आवास विकास परिषद की आवासीय योजना संख्या-11 के अंतर्गत आने वाली जागृति विहार एक्सटेंशन में भवन के लिए नवम्बर-2018 में आवेदन किया था। जिसमें अधिकतम लोगों को ड्रा द्वारा भवन आवंटित किए गए और सभी के पास विभाग द्वारा आवंटन पत्र आगामी धन जमा करने की जानकारी के साथ भेज दिए गए। उत्साहित आवंटियों ने कोरोना काल की दुश्वारियों के वाबजूद खुद के भवन की चाह में अनेकों माध्यम से धन अर्जित कर आवास विकास परिषद में जमा कराकर सभी तरह की औपचारिकताएं पूरी कर दीं, तत्पश्चात आवंटियों से विभाग ने कब्जे पत्र पर हस्ताक्षर कराकर हमें भवन की चाबी सौंप दी।

कार्यालय के चक्कर काट रहें आवंटी
बताया, बेघर आवंटी खुद का घर के सपने को साकार होता देख उत्साहित होते हुए जब अपने भवनों पर पहुँचे तो वहाँ पर विभाग को अपनी जमीन देने वाले सैकड़ों किसान धरनारत दिखाई दिए। उन्होंने आवंटियों को बताया, आवास विकास परिषद द्वारा अभी तक ना तो तय प्लॉट दिए गये हैं और ना ही उचित मुआवजा, इस कारण हमने निस्तारण तक इस क्षेत्र के सभी विकास कार्य और बसावट को बाधित किया हुआ है। भवनों पर पहुँचे हजारों आवंटी सच्चाई उजागर होने पर सदमे में आ गये और वास्तविक कब्जे के लिए आवास विकास कार्यालय के चक्कर काटने लगे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें