पशु अवशेष मिलने से माहौल गरमाया 

असामाजिक तत्वों द्वारा माहौल को खराब करने का किया गया प्रयास

पुलिस के उच्चाधिकारी मौके पर मौजूद और पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटे

भास्कर समाचार सेवा गाजियाबाद। मसूरी थाना इलाके के सिकरोडा के एक जंगल में पशु अवशेष मिलने से जहां हिंदू संगठनों में आक्रोश देखा गया तो वही क्षेत्र का माहौल भी गरमाया होता हुआ दिखाई दिया। हालांकि असामाजिक तत्वों द्वारा इस तरह की घटना को अंजाम देकर माहौल को बिगाड़ने का प्रयास किया गया था। स्थानीय व पुलिस के उच्च अधिकारियों ने मौके की नजाकत को समझकर आनन फानन में सभी को शांत कर असमाजिक तत्वों पर कड़ी कार्यवाही का आश्वासन देकर जल्द गिरफ्तारी का दावा किया है। पशु अवशेषों को गड्ढा खोदकर दबाया गया है। डीसीपी देहात जोन रवि कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि असामाजिक तत्वों द्वारा क्षेत्र का माहौल खराब करने के उद्देश्य से पशु अवशेषों को जंगल में डाला गया जिससे क्षेत्र का माहौल खराब हो जाए हालांकि स्थानीय लोगों और पुलिस की टीम द्वारा तत्परता दिखाते हुए मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाने बुझाने का कार्य किया गया। वहीं जल्द ही जिसने भी यह कृत्य किया है। टीमें लगाकर जल्दी उन लोगों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

खबरें और भी हैं...