
पंचायत चुनाव परिणाम आने तक प्रत्याशियों की धड़कने तेज हैं।
फोटो-01,02,03
घाटमपुर । प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य, जिला पंचायत सदस्य और ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए हुए चुनाव की मतगणना खबर लिखे जाने तक जारी है। घाटमपुर के तीनों ब्लॉकों में ग्राम प्रधान पद के परिणाम आना जारी हैं, वहीं अभी बीडीसी और जिला पंचायत सदस्य पद के प्रत्याशियों के मतों की गणना चल रही है। सुरक्षा व्यवस्था के तहत पुलिस फोर्स तैनात है और प्रत्याशियों के एजेंट को बारी आने पर ही कोविड जांच के बाद प्रवेश दिया जा रहा है। अबतक जांच में 30 एजेंट पॉजिटिव मिले हैं।

घाटमपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत स्योंदि ललईपुर से शत्रुघन सिंह 351 और अमोली से निधि देवी 378 मत पाकर प्रधान बन गई हैं। बिधनू विकासखंड की ग्राम सभा बाजपुर से राजेन्द्र प्रसाद ने 292 वोट से जीत दर्ज की है और प्रतिद्वंद्वी हरिवंश चन्द्र को 223 वोट मिले है। ग्राम सभा कुरिया में अनिल कुमार 669 वोट पाकर प्रधान बन गए, जबकि रिंकू कुशवाहा 224 वोट हासिल करके रनर रहे। ग्रामसभा उदयपुर में 762 वोट पाकर शिवपाल प्रधान बन गए और प्रतिद्वंद्वी रामआसरे को 674 वोट मिले। ग्राम सभा जरकला से हरिनारायण 558 वोट पाकर प्रधान बन गए हैं और राजीव 520 वोट लेकर रनर रहे हैं। भीतरगांव विकासखंड की सचौली ग्राम पंचायत से राघवेन्द्र सिंह यादव ने 363 , देवपुरा से सुनील ने 858 , बिरसिंहपुर से विस्ववदी पाल ने 486 मत पाकर जीत दर्ज की और प्रधान बन गए हैं।
पतारा विकास खंड की सिरोही ग्राम पंचायत से नीरज सचान, तेजपुर ग्राम पंचायत से अर्चना दीक्षित, घाटमपुर विकासखंड की घुघुवा ग्राम पंचायत से विमला देवी, भीतरगांव विकासखंड की असेनिया ग्राम पंचायत से रमाकांत प्रधान बन गए हैं। बिधनू ब्लॉक से पहला चुनाव परिणाम आया है। यहां पर सेन पश्चिम पारा ग्राम पंचायत से किन्नर काजल किरण ने प्रधान पद पर जीत दर्ज की है। घाटमपुर के पतारा में मतगणना केंद्र के बाहर एजेंटों की भीड़ लग गई। पुलिस ने शारीरिक दूरी का पालन करने को तो एजेंट बहस करने लगे। इसपर पुलिस ने मतगणना केंद्र के बाहर भीड़ लगाए एजेंटों और प्रत्याशी समर्थकों को खदेड़ दिया। घाटमपुर के पतारा कस्बा नेहरू विद्या पीठ इंटर कॉलेज में मतगणना स्थल पर एजेंटों की कोरोना एंटीजन जांच की जा रही है। इसमें अबतक पांच की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
कानपुर जिले के सभी सभी मतगणना सेंटरों पर वोटों की गिनती का काम शुरू हो चुका है। बारी-बारी से एजेंटों को प्रवेश दिया जा रहा है। रविवार सुबह आठ बजे से मतों की गिनती शुरू हो चुकी है और कुछ घंटों के बाद परिणाम आना शुरू हो रहे हैं। उम्मीदवारों ने अपने एजेंटों को बारी बारी से प्रवेश दिया जा रहा है। राज्य सरकार ने तीन दिनों का कोरोना कर्फ्यू लगा दिया है, ऐसे में कोई भी विजय जुलूस नहीं निकाल सकता है। निर्वाचन आयोग ने भी कहा है कि अगर कोई जुलूस निकालता है तो उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाए।
एक कक्ष में चार टेबल पर मतगणना
प्रत्येक कक्ष में चार-चार टेबल लगाई गई हैं। एक टेबल पर सिर्फ मतपत्रों की छटाई और फिर तीन अन्य टेबलों पर मत गिने जा रहे हैं। जिन ग्राम पंचायतों, क्षेत्र पंचायत सदस्य वार्डों और जिला पंचायत वार्ड के मतपत्र पहले गिने जाने हैं, उनके उम्मीदवारों और एजेंट सुबह सात बजे से ही पहुंच गए हैं। मतगणना के लिए कुल 73 सौ कर्मचारी लगाए गए हैं और इसमें 10 फीसद कर्मचारी रिजर्व हैं। आठ- आठ घंटे की ड्यूटी मतगणनाकर्मियों की लग रही है। घाटमपुर में कैप्टन सुखवासी सिंह जनता इंटर कॉलेज, पतारा में नेहरू विद्या पीठ इंटर कॉलेज व भीतरगांव पंडित बेनी सिंह इंटर कालेज व अन्य ब्लाकों के मतगणना केंद्रों पर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
निर्वाचन आयोग ने उम्मीदवारों और एजेंटों के लिए एंटीजन या आरटीपीसीआर जांच अनिवार्य किया है। ऐसे में शनिवार को जांच कराने के लिए उम्मीवार और एजेंट पूरे दिन जुटे रहे। हालांकि आयोग ने कहा है कक मतगणना कक्ष के बाहर सभी कर्मचारियों, उम्मीदवारों और एजेंटों की थर्मल स्कैनिंग की जाए और अगर कोई बिना मास्क के जाना चाहे तो उसे रोका जाए। हर किसी के ऑक्सीजन लेवल की जांच भी की जा रही है।
किस पद के कितने उम्मीदवार मैदान में
ब्लाक प्रधान पद उम्मीदवार बीडीसी पद उम्मीदवार
बिधनू 59 348 88 363 , पतारा 50 478 68 249 , घाटमपुर 78 716 104 451 , भीतरगांव 77 577 87 433










