
भास्कर समाचार सेवा
किरतपुर।नगर में स्थित विश्व प्रसिद्ध हनुमान धाम में श्री हनुमान जन्मोत्सव मनाया गया। इसकी शुरुआत अंखड रामायण पाठ से की गयी,हनुमान जी को चौला चढाया गया तथा प्रसाद का वितरण किया गया।
रात्री में जश्न ए हनुमान मनाया गया। मुख्य अतिथी डा प्रवीण रंजन एस पी सिटी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभांरभ किया तथा कहा श्री हनुमान जी बल बुद्धि के देवता है, कलयुग में हनुमान जी की पूजा का विशेष महत्व है। जहाँ श्री राम वहाँ पर हनुमान जी है। राम की भक्ति से श्री हनुमान प्रसन्न होते है।
हनुमान धाम पर मेले का आयोजन किया गया। जहां हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया तथा श्री हनुमान जी के प्रसाद को प्राप्त किया ए एस पी सिटी वं थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने संयुक्त रूप से डाक कावड लाने वालो को सम्मनित किया।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डा यशवंत सिंह( पूर्व सासंद) ने हनुमान जंयती पर शुभकामनाए देते हुये कहा कि हनुमान जी की कृपा सभी भक्तो पर बनी रहें। कार्यकम में सुन्दर झाकियो का प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम के अन्त में हनुमान धाम के संस्थापक प्रदीप चौहान पत्रकार वं उनके बेटे एडवोकेट हनुमान सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में डा0 अमर जीत सिंह, डा संजय गौड़, वरिष्ठ पत्रकार सूर्यमणि रघुवंशी, श्रीपाल राणा, नीरज चौधरी, सुशील कर्णवाल, डा प्रतीक चौधरी अदि ने भाग लिया।