
भास्कर ब्यूरो वाराणसी। काशी में मनाया जाने वाला देव दीपावली पर्व पूरे विश्व में प्रसिद्ध है। देव दीपावली पर्व पर काशी के सभी घाट दीपों से प्रज्जवलित हो उठते हैं। जिससे काशी का अद्भुत नजारा लोगों को देखने को मिलता है।
इस बार देव दीपावली पर गंगा घाटो पर भव्य दीप प्रज्वलित करने की तैयारी है, जिसमे उस पार रेता की जिम्मेदारी बेसिक शिक्षा विभाग ने ले रखी है। इसी क्रम में मुख्य विकास अधिकारी व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के दिशा निर्देश के अनुसार गंगा पार रेता पर तैयारी के दूसरे दिन आवंटित विभिन्न सेक्टर पर बेसिक शिक्षा विभाग के कर्मचारियो ने योगदान दिया। इसी के अन्तर्गत चोलापुर ब्लाक को आवंटित सेक्टर 11 मे दीप प्रज्वलित करने के लिए चिन्हीकरण व मार्किंग का कार्य खण्ड शिक्षा अधिकारी लालजी के नेतृत्व मे पूर्ण कर लिया गया।
वहां पर लगे कर्मचारियो मे तब दुगुने उत्साह का संचार हुआ जब जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राकेश सिंह सेक्टर 11 मे पहुंच कर स्वयं लाइनिंग व मार्किंग के काम मे सहयोग कर्मचारियो का सहयोग किये। उन्होंने वहां कर्मचारियो व खण्ड शिक्षा अधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए व सभी कार्यो को पूरे मनोयोग से करने के लिए हर्ष व संतोष व्यक्त किया। इस अवसर पर शिक्षक संकुल ज्योति प्रकाश, एआरपी भारतीश मिश्र, नितेश यादव, संतोष राम व अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।









