बजट से देश की इकोनामी में बढ़ोतरी होगी : अरुण सक्सेना

भास्कर समाचार सेवा
सिकंद्राबाद । मंगलवार को सरकार द्वारा प्रभारी मंत्री बनने के बाद प्रथम बार नगर आगमन पर वन पर्यावरण राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार डॉ अरुण कुमार सक्सेना का बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत कियाइस दौरान मंत्री ने व्यापारी व इंडस्ट्रीज मालिकों से बजट पर चर्चा व योजनाओं के बारे में चर्चा की । नगर अगमन मंत्री से सर्व प्रथम राजकीय संयुक्त चिकित्सालय में हैल्थ एटीएम का फीता काटकर उद्घाटन किया । तत्पश्चात क्षेत्र के गांव मेहपा जागीर में वन विभाग के मंत्री वृक्षारोपण रोपड़ किया भोगखेड़ा में गौशाला स्थल का भी निरीक्षण किया । करीब 5 बजे नगर दनकौर स्थिति पूर्व नगर अध्यक्ष पिंकी बोरा के प्रतिष्ठान पर पहुचे जहां क्षेत्रीय विधायक लक्ष्मी सिंह ने मंत्री का बुके देकर स्वागत किया। तत्पश्चात मंत्री ने व्यापारियों उद्यमियों से केंद्र द्वारा पेश किए बजट के विषय में चर्चा की उन्होंने कहा कि बजट युवाओं महिलाओं इंडस्ट्रीज किसान पिछड़े वर्ग के हित को देखकर बनाया गया है । बजट से महिला और बुजुर्गों के एफडी कराने का पर ज्यादा ब्याज की घोषणा बजट में की गई है। व व्यापारियों की आय पर टैक्स में 5 से ₹ 7 लाख की छूट दी गई है । कहा कि बजट से देश की इकोनामी बढ़ेगी । इस अवसर पर पूर्व नगर अध्यक्ष पिंकी वोहरा मा0 हरेंद्र पवार अरविंद दीक्षित, कैलाश तितोरिय, डॉ0 प्रदीप दीक्षित, नरेंद्र सैनी, अरुण प्रजापति, सोनू शर्मा, प्रेमचंद राणा, रविंद्र शर्मा, नवीन राजपूत, गौरव भाटिया, गगन शर्मा, आकाश लाला, सचिन भाटी, उज्जवल ठाकुर, अंकित जादौन ,चौधरी धर्मेंद्र, संजय रही, संजय शर्मा, हेमंत शर्मा राजू सैनी, समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...