
अशोक सोनी
जरवल/बहराइच। जरवल रोड थाने के ग्राम सभा अलीनगर के मजरा लोनियन पुरवा मे गाँव के प्रधान के मना करने के बावजूद भी दबंगो ने जबरिया सरकारी नाली के ऊपर आरसीसी ढाल दी जिससे गाँव के निकलने वाले गंदे पानी के निकास मे समस्या तो खड़ी हो ही गई है गाँव मे कई लोगो के पास चार पहिया वाहन भी है अब उस रोड पर निकालना भी दुश्वार हो गया है जिससे अब वहाँ विवाद की स्थित बन गई है।
उक्त प्रकरण के सम्बंध मे गाँव के प्रधान कामता प्रसाद ने जरवल रोड थाने पर राजेश कुमार व शिवकुमार मौर्य पुत्रगण रामदीन मौर्य के खिलाफ जरवल रोड थाने मे लिखित शिकायती पत्र दिया है जिसमे प्रधान ने लिखा है कि उक्त दोनों व्यक्तियों ने दबंगई के बल पर सरकारी नाली को आरसीसी ढाल कर बन्द कर दिया है जिससे गाव के गंदे पानी के निकास की सफाई अब नही हो पावेगी साथ ही आवागमन मे भी लोगो को असुविधा होगी जिससे विवाद की भी स्थित बन गई है।पुलिस ने जाँच करने के बाद कार्यवाही की बात कही है।










