बारातियों से भरी बस पलटी, 25 से ज्यादा घायल 4 की हालत गंभीर


थाना क्षेत्र घिरोर के कोसमा क्रासिंग के पास कोसमा ग्राम के मोड़ पर बारातियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें 25 से ज्यादा सवारियां घायल होंगये। 4 की हालत गंभीर बताई जा रही है घायलों को जिला अस्पताल भेज दिया गया। गम्भीर घायलों को सैफई भेजा गया है।
मिली जानकारी के अनुसार हरेंद्र पुत्र शिवदयाल उम्र 25 वर्ष थाना एका के ग्राम नगला भूड जनपद फिरोजाबाद की बारात बस सँख्या यूपी 83 टी 8327 से इटावा जनपद के ग्राम छत्ता जा रही थी। बस जैसे ही जनपद मैनपुरी के थाना घिरोर क्षेत्र के कोसमा क्रासिंग के पुलिया मोड़ पर पहुँची की अनियंत्रित होकर पलट गई।

जिसमे 29 लोग घायल हो गए जिसमे 25 को मामूली चोटें आई व 4 की हालत गंभीर बताई जा रही थी। सूचना पर पहुँची पुलिस ने घायलों को आनन फानन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एम्बुलेंस से भिजवाया जहाँ से गंभीर घायलों को सैफई स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया।


घायलों में प्रमुख जितेंद्र पुत्र हरनाथ , शौकीन पुत्र नरेश कुमार , आशीष पुत्र देशराज , ओमवीर पुत्र तेजसिंह , पवन कुमार पुत्र रामबाबू , विनोद पुत्र राजपाल , श्याम पुत्र बेनीराम , कुलदीप पुत्र सोनेलाल , प्रेमकिशोर पुत्र रघुनाथ , श्यामबाबू , मूलचंद , हैपी पुत्र अनिल , जीतू पुत्र श्यामबाबू , अनिल पुत्र हरपाल सिंह , विकास पुत्र अमर सिंह , दयाशंकर पुत्र ओमप्रकाश , राजकिशोर पुतरु रामशंकर , ओमप्रकाश पुत्र मिठाईलाल , मुकेश पुत्र मोहर सिंह , अजीत पुत्र रामशंकर, शिवम पुत्र शिवशंकर , अजीत पुत्र रामस्वरूप , ललित पुत्र कुंजलाल , रामावतार पुत्र रघुवीर सहित तीन दर्जन से अधिक लोग घायल हुए ।

खबरें और भी हैं...