बहराइच की सड़कों की हालत हुई बद से बत्तर, विकास को तरस रही जनता

सड़क पर बन गए बड़े-बड़े जानलेवा गड्ढे और कई जगह से सड़क कट गई

बहराइच l गोंडा बहराइच रोड से सटी हुई सड़क जो पयागपुर शिवदहा से होते हुए गिलौला तक जाती है जिसकी कुल लंबाई लगभग 17 किलोमीटर है और इस रोड का डामरीकरण लगभग 1 साल पहले गड्ढों की पैचिंग करने के लिए किया गया था मगर कहानी कुछ उल्टी सी प्रतीत हो रही है लोक निर्माण विभाग खंड प्रथम के द्वारा सड़क को गड्ढा मुक्त करने के लिए अभियान चलाया गया था लेकिन खाना पूर्ति करके इतिश्री कर दिया गया जिससे अब सड़क जगह-जगह से कट गई है तथा बड़े-बड़े जानलेवा गड्ढे बन गए हैं | आए दिन चलने वाले बाइक और कार सवार व्यक्ति चोटिल हो रहे हैं |

सड़क पर बने बड़े-बड़े जानलेवा गड्ढे

मालूम हो कि लगभग 17 किलोमीटर लंबी सड़क जो बहराइच गोंडा रोड से लिंक रोड होकर पयागपुर शिवदहा से गिलौला तक जाती है यह लिंक रोड कई गाँवों को जोड़ती है तथा इस लिंक रोड पर प्रतिदिन हजारों की संख्या में राहगीर चलते हैं | इस लिंक रोड को काफी महीनों पहले लोक निर्माण विभाग प्रथम खंड बहराइच के द्वारा सड़क पर बने पैचिंग होल को सही करवाया गया था लेकिन सड़क गड्ढा मुक्त न होकर गड्ढा युक्त हो गई है | सड़क की दुर्दशा दिनों दिन बढ़ती जा रही है मरीजों की जान का दुश्मन बन गई है पयागपुर शिवदहा गिलौला लिंक रोड | यदि किसी ग्रामीण क्षेत्र के मरीज की हालत गंभीर हो जाए तो सी एच सी पयागपुर एवं जिला अस्पताल पहुंचना दुभर हो जाएगा और रास्ते में ही मरीज की मृत्यु हो जाएगी |

ग्रामीणों का कहना कि सड़क पर चलना दुश्वार

वहीं दूसरी तरफ ग्रामीणों का कहना है कि सड़क पर बने गड्ढों से चलना फिरना दुस्वार हो गया है स्थानीय बाजार पयागपुर जाने के लिए बार-बार सोचना पड़ता है | कई बार लोग साइकिल तथा गाड़ियों से गिरकर चोटिल हो चुके हैं इसके बारे में कई बार शिकायत भी कहीं किया गया लेकिन कहीं कोई सुनवाई नहीं हुई |

बड़ी-बड़ी हस्तियों का मकान सड़क के किनारे होने के बावजूद सड़क की दुर्दशा बरकरार

पयागपुर शिवदहा मोड़ से लगभग 1 किलोमीटर चलने पर महरौली गांव से सड़क की दुर्दशा दिखनी शुरू हो जाती है जो लगभग 15 किलोमीटर तक दिखाई पड़ती है | इसी रोड पर पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चंद्रशेखर का भारत यात्रा केंद्र तथा साथ ही साथ इस रोड से सटा हुआ स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय पंडित राजधर त्रिपाठी का भी गांव पड़ता है इतने बड़े-बड़े हस्तियों का मकान पढ़ने के बावजूद भी सड़क की दुर्दशा बनी हुई है |

पयागपुर – शिवदहा – गिलौला संपर्क मार्ग को टू लेन बनाने की मांग

पयागपुर शिवदहा गिलौला संपर्क मार्ग को टू लेन बनाने के लिए ग्रामीणों की आवाज उभर रही है | जब इस संदर्भ में बात करने के लिए लोक निर्माण विभाग अभियंता पयागपुर लालमणि को फ़ोन किया गया तो उनका फोन नहीं उठा | पयागपुर शिवदहा गिलौला लिंक रोड को टू लेन की सड़क बनाने के लिए अजय सिंह, दिलीप सिंह,भीखी राम वर्मा,जमुना प्रसाद पांडे,मंसाराम पांडे, झब्बू,सुनील तिवारी,विकास तिवारी,रमेश,शीतला सिंह, माता प्रसाद,राजेश,रमेश प्रधान, महेश कुमार, कुशाल सिंह लोलर सिंह, वासुदेव सिंह, रोहित सिंह, गुलाब सिंह, अशोक सिंह,नंदकुमार सिंह सहित तमाम ग्रामीणों ने मांग किया |

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें