
भास्कर समाचार सेवा हापुड। नगर क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय की एक सहायक अध्यापिका ने अपने ही विद्यालय की इन्चार्ज सहायक अध्याधिका पर केस दायर किया है। जिसका संज्ञान लेते हुए कोर्ट ने सिटी कोतवाली पुलिस को रिपोर्ट दर्ज कर गिरफ्तारी करने के आदेश दिए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार नगर क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय शिवगढी की सहायक अध्यापिका कविता शर्मा ने अपने ही विद्यालय की इन्चार्ज सहायक अध्याधिका आसमीन बानो पर केस दायर किया है। जिसका संज्ञान लेते हुए कोर्ट ने शनिवार को हापुड कोतवाली पुलिस को रिपोर्ट दर्ज कर गिरफ्तारी के आदेश दिए हैं।
शिकायतकर्ता सहायक अध्यापिका कविता शर्मा ने अपने प्रार्थना पत्र में बताया की विद्यालय की इन्चार्ज आसमीन बानो द्वारा विद्यालय के मीड डे मील में अनियमितता बरत रही थी। जिसकी वजह से शिकायतकर्ता अध्यापिका कविता शर्मा अन्य सहायक अध्यापिकाओं को अभिभावकों के अपशब्द सुनने पड़ते है। मिड डे मील में अनियमितताओं की शिकायत कई बार जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित उच्च अधिकारियों से की थी। जिस कारण विद्यालय इन्चार्ज आसमीन बानो और मधु शिकायतकर्ता से क्षुब्ध होकर गन्दी गन्दी गालियां देते हुए मारपीट करने लगी, आसमीन बानी और मधु ने अपने-अपने पति को फोन करके कहा कि जल्दी से दो-चार आदमी लेकर आओ इन्हें उठाकर ले जाओ। जिसके बाद सासमीन बानो का पति शाहिद व मधुकर जितेन्द्र और मामा सहित 6 अज्ञात लोगों के साथ स्कूल में जबरदस्ती घुस आये शिकायतकर्ता ने बताया की उसके साथ हुई घटना की शिकायत पुलिस थाने में की गई परन्तु पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की, जिसके बाद शिकायतकर्ता सहायक अध्यापिका कविता शर्मा ने न्यायालय की शरण ली।
अपर सिविल जज (जू०डि०) प्रथम शालिनी त्यागी न्यायिक मजिस्ट्रेट, हापुड़ ने मामले का संज्ञान लेते हुए सहायक अध्यापिका कविता शर्मा के साथ स्कूल में मारपीट, गाली-गलौच, कपड़े फाड़कर अश्लील हरकते कर जबरन अपहरण करने, दुपट्टे से घोटकर जान मारने का प्रयास व जान से मारने की धमकी देने के आरोप में हापुड कोतवाली पुलिस को रिपोर्ट दर्ज कर गिरफ्तारी के आदेश दिए हैं।














