
भारत सरकार द्वारा पशु प्रर्दशनी कृषि मेले में जिले सहरानपुर के ग्राम बन्दूखेड़ी निवासी डॉ मनोज कुमार की मेहनत रंग लाई, देश में द्वितीय स्थान प्राप्त कर जिले को किया गौरवान्वित।
डॉ मनोज को एक लाख की धनराशि देकर किया समानित, किसानों ने दी बधाई
भास्कर समाचार सेवा सहरानपुर । 7 अप्रैल को जिला मुजफ्फरनगर में भारत सरकार द्वारा पशु प्रर्दशनी कृषि मेले का आयेजन किया गया था, मेले का आयोजन निदेशक ICAR -CISR द्वारा किया गया था जिसके मुख्य अतिथि भारत सरकार के मंत्री नितिन गडकरी , केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, उत्तर प्रदेश के पशु धन मंत्री धर्म पाल सिंह, व केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान सहित अन्य नेताओं ने कार्यक्रम में शिरकत की थी, कार्यकम 6 अप्रैल से 7 अप्रैल तक चलाया गया, जिसमे अलग अलग राज्यो से हजारो पशु आये थे जिसमे एक से एक नस्ल के पशुओं देख कर वहां मौजूद लोगों द्वारा सहराना की गई। पशु मेले में
किसानों को पशु के स्वास्थ्य संबंधित जानकारी भी दी गई जिससे बछड़ो का पोषण ,प्राकतिक तकनीक द्वारा खेती पर जोर देने व अन्य काफी बाते किसानों को बताई गई। डॉ मनोज की गाय (हरियाणा नस्ल) द्वारा भारत में द्वितीय स्थान प्राप्त करने का समाचार मिलने पर ग्राम बन्दूखेड़ी नकुड़ विधानसभा में खुशी का माहौल है विधायक मुकेश चौधरी द्वारा डॉ मनोज को बधाई देकर समानित किया,














