पारले चीनी मिल परसेंडी के पेराई सत्र का हुआ शुभारंभ

चित्र परिचय:001- पारले चीनी मिल परसेण्डी के पेराई सत्र का शुभारंभ करते मिल के महाप्रबंधक अनिल सकूजा व मौजूद मिल के कारखाना प्रबंधक अनिल यादव

कैसरगंज/बहराइच l शुक्रवार को पारले चीनी मिल परसेंडी के पेराई    सत्र का शुभारंभ मिल के महाप्रबंधक अनिल सकूजा ने  एक सादे समारोह में कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए डोंगे में गन्ना डाल कर किया। मिल के महाप्रबंधक श्री सकूजा ने कारखाना प्रबंधक अनिल यादव, वरिष्ठ प्रबंधक बी0के0 पांडे, वरिष्ठ प्रबंधक उत्पादन प्रवीण पाठक, गन्ना प्रबंधक जगतार सिंह व संजीव राठी की उपस्थिति में पूरे विधि विधान से मिल परिसर मे हवन पूजन किया। इसके पश्चात बेलहरी के गन्ना किसान अभिषेक सिंह की प्रथम बैलगाड़ी व महमूदपुर के किसान राकेश कुमार की प्रथम ट्रैक्टर ट्राली का तौल करा कर सत्र की शुरुआत की।इस अवसर पर मिल के महाप्रबंधक श्री सकूजा ने कहा कि मिल व गन्ना किसान एक दूसरे के पूरक है।मिल सदैव गन्ना किसानो के हितो के लिए काम करती रही है और भुगतान के मामले मे भी अव्वल है। उन्होने बताया कि इस बार   70 लाख कुन्तल गन्ने की पेराई का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने किसानो से साफ सुथरा  ताजा व जड व अगोला पत्ती रहित गन्ने की आपूर्ति करने की अपील की।इस मौके पर गन्ना प्रबंधक वहाजुद्दीन अहमद सहित मिल के समस्त अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहेगे।

खबरें और भी हैं...