राजा भैया अग्रहरि
गैपुरा (मिर्जापुर)। जनपद के छानबे प्रखंड में श्रीराम मंदिर निर्माण हेतु समर्पण अभियान चलाया गया। मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मनोज श्रीवास्तव की उपस्थिति में अभियान के तहत गैपुरा चौकी क्षेत्र मे जुलूस निकाला गया। इस दौरान प्रत्येक परिवार से सामर्थ्य के अनुसार मंदिर निर्माण हेतु राशि समर्पित करने की अपील की गयी। इस दौरान तमाम परिवारों ने समर्पण राशि भी सौंपा।
उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए वरिष्ठ भाजपा नेता मनोज श्रीवास्तव ने कहा कि मंदिर निर्माण तो महज चंद्र धनकुबेर लोगों के सहयोग से संभव है, लेकिन आवश्यकता है कि भारत वर्ष का प्रत्येक हिंदू परिवार इस पुण्य कार्य में समर्पण राशि के रुप में अपनी आस्था जरूर व्यक्त करे। दस रुपये से लेकर अपनी क्षमता के अनुरुप ऐच्छिक समर्पण किया जा सकता है।
इस अवसर पर जिला संयोजिका मातृ शक्ति मंजूलता चौबे, शिवकुमार शर्मा, संदीप अग्रहरि, पंकज अग्रहरि, सुनील अग्रहरि, लिटिल गुप्ता, शामिल रहे। इस अवसर पर चौकी प्रभारी अनिल कुमार विश्वकर्मा सुरक्षा व्यवस्था में लगे रहे।