जिला प्रशासन परीक्षा नकल विहीन व शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने को पूरी तरह मुस्तैद : डीएम

शहजाद अंसारी
बिजनौर। आगामी माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित परीक्षा-2021 को पूर्ण रूप से नकल विहीन और शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन दृढ़ संकल्प है, यह बात जिलाधिकारी ने विकास भवन में आयोजित एक बैठक के दौरान कही। उन्होंने बताया कि शासन के निर्देशों के अनुपालन में हाईस्कूल एवं इन्टरमीडिएट परीक्षा वर्ष 2021 में परीक्षाअेां की सम्पूर्ण प्रक्रिया की पवित्रता, गुणवत्ता, विश्वसनीयता तथा विधि व्यवस्था अक्षुण रखने एवं नकल की दुष्प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने के लिए के लिए केन्द्रों का निर्धारण ऑनलाईन प्रक्रिया द्वारा किया जाएगा।


जिलाधिकारी रमाकान्त पाण्डेय ने बताया कि परिषद की वेबसाईट पर अपलोड की गई आधारभूति सुविधाओं का भौतिक सत्यापन उनके द्वारा गठित की गई टीम के माध्यम से कराया जाएगा तथा समिति की अभियुक्ति सहित आख्या को उनके द्वारा उसे जिला विद्यालय निरीक्षक के माध्यम से ऑनलाइन परिषद की वेबसाईट पर अपलोड अथवा अपडेट किया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि परीक्षा केन्द्र निर्धारिण के लिए विद्यालयेां के मध्य दूरी के निर्धारण की सूचना विद्यालयों की मैपिंग/टैगिंग कराकर ली जाएगी तथा विद्यालयों की मैपिंग/जिओ टेगिंग कराने के लिए परिषद द्वारा तैयार कराए गए मोबाइल एप से विद्यालयों के प्रधानाचार्यों द्वारा गत वर्ष की भांति स्वयं मैपिंग करनी होगी। उन्होंने निर्देश दिए कि केन्द्रों के स्थलीय निरीक्षण के समय निर्धारित टीम विद्यालयों की मैपिंग/जिओ टेगिंग सम्बन्धी प्रमाणिकता की जांच कर अपनी संस्तुति उपलब्ध कराना सुनिश्चित करे। उन्होंने निर्देश दिए कि संबंधित अधिकारी परीक्षा केन्द्रों के निर्धारण के दौरान सभी अनिवार्य अर्हताएं पूर्ण कराएं।

केन्द्र बनाए जाने विद्यालयों में प्रशन पत्रों की सुरक्षा एवं गोपनीयता अक्षुण रखे जाने तथा उत्तर पुस्तिकाअेां को सुरक्षित एवं समुचित रख रखाव के लिए कम से कम दो लोहे की डबल लॉक अल्मारियां सहित स्ट्रांग रूम की उपयुक्त व्यवस्था, विद्यालय के चारों ओर सुरक्षित चहारदीवारी एवं मुख्य प्रवेश द्वारा पर लोहे के गेट की व्यवस्था अनिवार्य होनी चाहिए।

इसी के साथ बनाए गए परीक्षा केन्द्रों में अग्निशमन के संसाधनों यथा फायर एक्स्टींग्विशर, पानी की बाल्टियां, रेत आदि की व्यवस्था भी अनिवार्य होगी तथा सभी अग्निशमन यंत्र नवीनीकृत एंव क्रियाशील होने चाहिएं। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी केपी सिंह, अपर जिलाधिकरी न्यायिक डा0 नितिन मदान, उपजिलाधिकारी विक्रमादित्य सिंह मलिक, जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार तथा अन्य संबंधित विभागीय अधिकारियों के अलावा सभी केन्द्र व्यवस्थापक एवं प्रधानाचार्य मौजूद थे।

खबरें और भी हैं...