
- प्रशासन की मांग पर राज्य निर्वाचन आयोग की व्यवस्था
मैनपुरी। जनपद में चुनाव के मतदान में प्रयोग होने वाली मतपेटिकाओं के खराब होने पर उपजिला निर्वाचन अधिकारी सीडीओ ईशा प्रिया ने निर्वाचन आयोग से 800 मतपेटिकाओं की मांग की थी। मांग के आधार पर निर्वाचन आयोग ने तीन जिलों से मतपेटिकाएं प्राप्त करने के लिए प्रशासन को पत्र भेजा है। अब जिला प्रशासन को खुद संभल, अलीगढ़ और कासगंज से 980 मतपेटिकाएं मंगानी होंगी। इसके लिए तैयारी शुरू हो गई है।
जनपद के नौ ब्लॉकों में चुनाव के लिए लगभग 5200 मतपेटिकाओं की आवश्यकता है। इसके सापेक्ष वर्तमान में जिले में 4200 मतपेटिकाएं सही अवस्था में और पांच सौ मतपेटिकाएं मरम्मत योग्य उपलब्ध हैं। इनकी मरम्मत का काम शुरू भी हो चुका है। बढ़ी संख्या में इस बार मतपेटिकएं निष्प्रयोज्य हो जाने के चलते सीडीओ ईशा प्रिया ने राज्य निर्वाचन आयोग को 800 मतपेटिकाएं उपलब्ध कराने के लिए दस मार्च को पत्र भेजा था। जिस पर संज्ञान लेते हुए निर्वाचन आयोग ने जिला को मतपेटिकाओं का आवंटन कर दिया है।
राज्य निर्वाचन आयोग के अपर आयुक्त वेदप्रकाश वर्मा की तरफ से भेजे गए पत्र में जिले को कुल 980 मतपेटिकाओं का आवंटन किया गया है। यह मतपेटिकाएं तीन जिलों से प्रशासन को मंगानी होंगी। इसमें संभल से 500, अलीगढ़ से 300 और कासगंज से 180 मतपेटिकाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। इन्हें मंगाने के लिए संबंधित जिलों से संपर्क किया जा रहा है। संपर्क होने के बाद आपसी सहमति से मतपेटिकाओं को मंगाने के लिए टीम भेजी जाएगी।
मतपेटियां मंगाने के लिए तीन टीमें गठित
तीन जिलों से मतपेटिकाएं मंगाने के लिए तीन टीमों का गठन किया गया है। पहली टीम संभल के लिए गठित की गई हैं। यहां से सर्वाधिक पांच सौ मतपेटिकाएं तीन ट्रकों से मंगाई जाएंगी। इसके लिए सहायक विकास अधिकारी आईएसबी बेवर प्रवीन मिश्रा और पंचायत सचिव अनिल मिश्रा के नेतृत्व में दस सफाई कर्मियों को नामित किया गया है। कासगंज के लिए भेजी जानी वाली टीम में सहायक विकास अधिकारी आईएसबी सुल्तानगंज राजकुमार सिंह और पंचायत सचिव ब्रजेश अवस्थी के नेतृत्व में पांच सफाई कर्मियों को भेजा जाएगा। अलीगढ़ जाने वाली टीम सहायक विकास अधिकारी करहल राजीव कुमार और पंचायत सचिव अमन भारती के नेतृत्व में पांच सफाई कर्मियों के साथ मतपेटिकाएं लेने जाएंगी।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ईशा प्रिया
जिले से मतपेटिकाएं उपलब्ध कराने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग को मांग भेजी गई थी। इसके सापेक्ष तीन जिलों से मतपेटिकाओं का आवंटन किया गया है। टीमें भेजकर मतपेटिकाएं मंगाई जाएंगी।








