जिलाधिकारी ने जिला अस्पताल का किया औचक निरीक्षण, साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था न पाये जाने पर लगाई फटकार

कौशाम्बी। जिलाधिकारी अमित कुमार सिंह ने बृहस्पतिवार को जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया।  में जिलाधिकारी ने एक्सरे रूम, सिटी स्कैन कक्ष, इमरजेन्सी कक्ष, महिला वार्ड ओपीडी कक्ष सहित चिकित्सालय के विभिन्न वार्डो एवं कक्षों का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। महिला वार्ड के प्रसव कक्ष में बेड कम होने की शिकायत प्राप्त होने पर जिलाधिकारी ने बेडों की संख्या बढ़ाये जाने का निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 दीपक सेठ को दिया है।


जिलाधिकारी ने डॉक्टरों को ओपीडी में समय से बैठने एवं मरीजों को सही ढंग से देखने का निर्देश दिया है। उन्होंने मरीजों को दवायें बाहर से न लिखने एवं मरीजों को अस्पताल से ही दवा मुहैया कराये जाने का निर्देश दिया है। उन्होने अस्पताल में भर्ती मरीजों को सभी अनुमन्य सुविधाएं उपलब्ध कराये जाने का निर्देश दिया है।


निरीक्षण के दौरान अस्पताल परिसर में साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था न पाये जाने पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए साफ-सफाई को निरन्तर क्रियाशील बनाये रखने के साथ-साथ जगह-जगह पर डस्टबिन रखवाये जाने का निर्देश दिया है। इस अवसर पर अतिरिक्त उपजिलाधिकारी विनय कुमार गुप्ता, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ0 दीपक सेठ सहित अन्य डॉक्टर उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...