‘पानीपत’ का पहला गाना ‘मर्द मरठा’ हुआ रिलीज़, VIDEO देखकर आप भी हो जायेंगे मस्त

‘संजय दत्त, अर्जुन कपूर और कृति सेनन की फिल्म ‘पानीपत’ का पहला गाना ‘मर्द मराठा’ बुधवार को रिलीज हो गया है। इस गाने को अजय अतुल, सुदेश भोसले, कुणाल गांजावाला, स्वप्निल बंदोदकर, पद्मनाभ गायकवाड़ और प्रियंका भारवे ने गाया हैं। ‘मर्द मराठा’ को अजय अतुल ने कम्पोज किया है, जबकि लिरिक्स जावेद अख्तर के है। इस गाने में 1300 डांसर्स ने एक साथ परफॉर्म किया है। फिल्म के इस गाने को निर्देशक आशुतोष गोवारिकर ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। आशुतोष ने लिखा-‘मर्द मराठा गाना आ गया!’

फिल्म का यह गाना मराठाओं पर फिल्माया गया है और मराठा योद्धाओं का गुणगान करते हुए उनकी वीरगाथा को दर्शाता है। सोशल मीडिया पर यह गाना काफी पसंद किया जा रहा है।

हाल ही में फिल्म का ट्रेलर भी जारी हुआ था, जिसे सोशल मीडिया पर अच्छा रेस्पोंस मिला। फिल्म में संजय दत्त अफगानिस्तान के सुल्तान अहमद शाह अब्दाली का किरदार निभा रहे हैं। वहीं फिल्म में अर्जुन कपूर एक मराठा योद्धा सदाशिव राव और कृति सेनन, सदाशिव राव की दूसरी पत्नी पार्वती बाई की भूमिका में नजर आयेंगी।

फिल्म में संजय दत्त,अर्जुन कपूर और कृति सेनन के अलावा पद्मिनी कोल्हापुरी, मोहनीश बहल, जीनत अमन भी अहम भूमिका में हैं। फिल्म के निर्देशक आशुतोष गोवारिकर है, जबकि फिल्म को सुनीता गोवारिकर और रोहित शेलटकर प्रोड्यूस कर रहे हैं। फिल्म ‘पानीपत’ इसी साल 6 दिसंबर को रिलीज होगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें