
भास्कर समाचार सेवा मुरादनगर।नगर की एक कॉलोनी निवासी युवती ने युवक पर नौकरी दिलाने का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया। युवती ने थाने में लिखित शिकायत देते हुए बताया कि आशीष शुक्ला नाम के युवक ने उसे नौकरी दिलवाने का झांसा देकर मुरादनगर बुलाया। उसने एक कॉलोनी में किराए के मकान में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। दुष्कर्म की शिकायत करने पर मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। एसीपी निमिष पाटिल ने बताया कि युवती की शिकायत पर आशीष शुक्ला के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है युवती का मेडिकल परीक्षण करा कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।














