डीआरएम को शिकायती पत्र समिति के सदस्य ने सौंपा दिए सुझाव

भास्कर समाचार सेवा

टूंडला। रेलवे परामर्शदात्री समिति के सदस्य भाजपा नेता प्रेमचंद्र शास्त्री ने डीआरएम प्रयागराज से मुलाकात कर उनको एक पत्र सोंपा जिसमें उन्हांेने अपने सुझाव दिये।
उन्होंने बताया कि रेलवे की खाली पड़ी अनावश्यक भूमि को स्कूल, होम, खाने पीने की स्टाल, रैन बसेरा, यात्री विश्राम गृह, पार्क, स्टेडियम के लिए प्राइवेट लोगों को लीज पर दे दिया जाए जिससे दो फायदे होंगे एक तो उस पर अतिक्रमण वा गंदगी नहीं होगी दूसरा रेल्वे का राजस्व बढ़ेगा. टूंडला अलीगढ़ जैसे अन्य कई स्टेशनों पर इस प्रकार की जमीन काफी समय से पड़ी हुई है। टूंडला, इटावा, कानपुर, अलीगढ़, फिरोजाबाद, मुगलसराय जैसे स्टेशनों पर खाने-पीने की स्टॉल और बढ़ाई जाएं। इलाहाबाद टूंडला, अलीगढ़, मुगलसराय, इटावा, फर्रुखाबाद जैसे तमाम अन्य स्टेशनों पर जो भी रेल के मार्ग एवं क्वार्टर बने हुए हैं वह बहुत ही जरजर अवस्था में है कई वर्षों से उनका नवीनीकरण एवं सौंदर्य सौंदर्यीकरण भी नहीं हुआ है इस ओर भी खास ध्यान देने की आवश्यकता है.। तमाम छोटे-छोटे रेलवे स्टेशनों पर एक ही विंडो है कई बार टिकट ना मिलने के अभाव में यात्रियों की ट्रेन छूट जाती है जरूरत के हिसाब से टिकट विंडो भी बढ़ायी जायें। रेलवे स्टेशन पर लगी स्टॉल और ट्रेनों में चल रहे पैंट्री कार के खानपान की क्वालिटी निम्न स्तर की है कोई भी यात्री खाना नहीं चाहता मजबूरी में ही खाते हैं क्योंकि खाने की क्वालिटी बद से बदतर है इसमें भी सुधार किया जाये।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें