सीतापुर भ्रमण पर आई सदस्या ने दिए ये दिशा निर्देश

सीतापुर। राज्य स्तरीय निगरानी समिति उत्तर शासन की सदस्य श्रीमति पूजा वाल्मीकि का दो दिवसीय सीतापुर भ्रमण कार्यक्रम में नगर पालिका परिषद बिसंवा में श्रीमति पूजा वाल्मीकि सदस्या एंव सफाई निरिक्षक के साथ मलिन बस्ती मोहल्ला झज्झर का निरिक्षण किया। उन्होनें सफाई कर्मचरियों से वार्ता की एंव उनके मानदेय, ई0पी0एफ0, ई0एस0आई वर्दी उपकरण आदि की जानकारी प्राप्त की। महिला सफाई कर्मचारियों ने बताया की उन्हे प्रति माह 8315 रूपये मानदेय प्राप्त होता है। ई0पी0एफ कटता है लेकिन ई0एस0आई कार्ड नही है जो कि बाकि सभी सुविधाये उन्हें निगम द्वारा मिल रही है। नगर पालिका के आउटसोर्स ड्राइवर से जानकारी लेने पर बताया कि उन्हे मात्र 5200 रूपये मिलते जो शासनादेश से 4000 रूपये कम है।

सदस्या ने बस्ती में प्रधानमंत्री आवास के लाभार्थियो से डोर टू डोर वार्ता कि स्वच्छकारो से पुर्नवासन की योजनाओ की जानकारी सौभाग्य योजना, उज्ज्वला योजना, सफाई कर्मचारियो की ई.एस.आई.कार्ड, ई.पी.एफ.,पी.पी.एफ कटौती वर्तमान मानदेय की जानकारी ली गई। जिसमें स्वच्छकारो की एक मुश्त 40000 रूपये का लाभ किसी को प्राप्त नही हुआ। सदस्या ने सम्बन्धित अधिकारी सफाई निरिक्षक को आदेशित किया कि कर्मचारियो को शासनादेश के क्रम मे सभी सुविधाये उपल्बध करा दी जाये।

अधिषाशी अधिकारी नगर पलिका परिषद बिसंवा अनुपस्थित रहे। जनपद सीतापुर के पी0डब्लू0डी0 गेस्ट हाउस में सुबह 10 बजे समीक्षा बैठक में जिले के अधिकारियों मे सहायक प्रबंधक अनुसूचित जाति एंव वित्त विकास निगम सीतापुर एंव सफाई निरिक्षक, नगर पलिका सीतापुर, अधिषाशी अधिकारी महोली, पैतेपुर, महामूदाबाद, लहरपुर, सिधौली, खैराबाद आदि उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें