भाजपा छोड़ने के दुष्प्रचार पर चली खबर का, मंत्री ने किया खण्डन

मेराशरीरभाजपाकेझण्डेसेलिपटाकरविसर्जनहोगा-मुकुट

भास्कर न्यूज
जरवल/बहराइच। कैसरगंज के भाजपा विधायक एवं प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने सोशल मीडिया पर चल रही पार्टी छोड़ने की खबर का खंडन किया है।सोशल मीडिया और कतिपय चैनलों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को लेकर कोतवाली नगर में तहरीर दी है।

श्री वर्मा ने वीडियो जारी कर बताया कि मेरा पूरा जीवन भाजपा को समर्पित है।मैं पार्टी छोड़ने की बात सपने में भी नहीं सोच सकता। सन 1962 में संघ का स्वयंसेवक बना और संघ की योजना से ही में भाजपा में गया हूं। इसलिए मैं कभी विचलित नहीं हो सकता। पार्टी ने जितना मुझे दिया है। इसके बाद पार्टी से मैं कोई अपेक्षा नहीं करता हूं। मैं भाजपा में हूं, भाजपा में रहूंगा और शरीर विसर्जन के बाद झंडा भाजपा का ही लगेगा। उन्होंने कहा मैंने न तो सुरक्षा और न ही  आवास वापस किया है। जिन लोगों ने यह फर्जी अफवाह फैलाई है, उनके विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने के लिए कोतवाली नगर मे तहरीर दी गयी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें