शहीद मेजर संकल्प के पार्थिव शरीर से लिपट कर रोती रही मां, हुआ अंतिम संस्कार

शहीद मेजर संकल्प यादव का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया। इससे पहले आज दोपहर को मेजर की पार्थिव देह को जम्मू-कश्मीर से जयपुर लाया गया। एयरपोर्ट पर संकल्प के मामा और भाई मौजूद थे। संकल्प के शव को देखकर भावुक हुए परिवारजनों को सेना के अधिकारियों ने संभाला। सेना की फूलों से सजी गाड़ी में शहीद का शव उनके नंदपुरी (सोडाला) स्थित घर लाया गया। इस दौरान सेना के काफिले ने पार्थिव देह को एस्कॉर्ट किया।

भारत माता की जय से गूंजा मोक्षधाम

शहीद मेजर संकल्प यादव का अंतिम संस्कार अजमेर रोड स्थित मोक्षधाम में किया गया। इससे पहले सेना की ओर से उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। संकल्प को उनके बड़े भाई रोहिश ने मुखाग्नि दी। अंतिम संस्कार में स्थानीय लोगों के साथ जयपुर के अलग-अलग हिस्सों से भी सैकड़ों की संख्या में लोग पहुंचे। पूरा मोक्षधाम भारत मात की जय के उद्घोष से गूंजता रहा।

बेटे को तिरंगे में लिपटा देख रो पड़ी मां

दोपहर में जब मेजर संकल्प की पार्थिव देह उनके घर पहुंची घर में कोहराम मच गया। अपने जवान बेटे को तिरंगे में लिपटा देख मां का कलेजा मुंह को आ गया। वह काफी देर तक अपने बेटे के शव से लिपटकर रोती रही। सेना के अधिकारियों व जवानों ने परिवार को संभाला। इससे पहले पार्थिव देह के घर पहुंचने से पहले यहां सेना के खास दल को भी सलामी देने के लिए तैनात किया गया। इसके बाद पार्थिव देह घर से पुरानी चुंगी स्थित श्मशान पहुंची।

दरअसल, सेना का चीता हेलिकॉप्टर शुक्रवार दोपहर जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले के गुरेज के बरौब में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में को-पायलट मेजर संकल्प यादव (29) शहीद हो गए, जबकि पायलट गंभीर घायल है। उनका बेस अस्पताल श्रीनगर में इलाज चल रहा है।

मेजर संकल्प की स्कूलिंग जयपुर के महाराजा सवाई मानसिंह और कपिल ज्ञानपीठ स्कूल से हुई। उन्होंने बीएससी (कम्प्यूटर साइंस) जेएनयू दिल्ली से की थी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें