घर से टहलने निकला व्यक्ति लापता, 3 दिन से कोई सुराग नहीं, परिजनों ने पुलिस से लगाई बरामद करने की गुहार


भास्कर समाचार सेवा
नहटौर।
तीन दिन पूर्व टहलने निकला एक व्यक्ति घर नही लौटा। परिजनों ने अनहोनी की आशंका व्यक्त करते हुए थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई है।
गुरुवार की शाम मौहल्ला पंचायती मंदिर निवासी स्व.सुदर्शन जैन का पुत्र हेमंत जैन घर से घूमने के लिए निकला था। लेकिन वह देर रात तक वापस नहीं लौटा। जिस पर परिजनों ने उसके मोबाइल पर कॉल की तो मोबाइल घर पर ही रखा मिला। परेशान परिजनों ने उसे हर सम्भव स्थान पर तलाश किया लेकिन उसका कहीं पता नही चल सका। परिजनों ने पुलिस से उसकी बरामदगी की गुहार लगाई है। प्रभारी निरीक्षक पंकज तोमर ने बताया कि लापता की गुमशुदगी दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी गई है।

खबरें और भी हैं...