
अमेठी। नवागत पुलिस अधीक्षक जिले में कार्य भार ग्रहण करने के बाद पहली रात में ही पुलिस गश्त की हकीकत तौलने निकल पड़े। अमेठी के नये एस पी दिनेश सिंह ने सोमवार की सुबह चार्ज लेने के बाद पहली रात में ही निकल कर जिले के विभिन्न मार्गों व चौराहों पर पुलिस की पहरेदारी का आकलन किया।
उन्होंने रात्रि में जनपद में भ्रमणशील रहकर शांति व सुरक्षा व्यवस्था हेतु लगाई गई पिकेट ड्यूटी, गश्त पार्टी का जायजा लिया तथा थाना जायस का आकस्मिक निरीक्षण कर अभिलेखों के रखरखाव, साफसफाई आदि के संबंध में थानाध्यक्ष जायस को आवश्यक आदेश निर्देश दिए। वे जगह जगह पुलिस के जवानों को वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के दृष्टिगत सावधानीपूर्वक ड्यूटी करने हेतु सचेत करते रहे। उनके रात में एकाएक निकलते ही विभाग में हड़कंप मचा औऱ आधे घंटे के अंदर ही पुलिस पूरे जिले में चौकस नजर आने लगी।








