लापता युवक के परिजन व ग्रामीणों ने एएसपी निमिष पाटिल की मुलाकात, एनडीआरएफ के गोताखोर व आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग


भास्कर समाचार सेवा मुरादनगर। गांव डिंडोली से एक सप्ताह पूर्व लापता युवक का पुलिस सुराग नहीं लगा सकी । परिजनों ने सैकड़ों ग्रामीण के साथ थाने पहुंचकर एएसपी निमिष पाटिल से मुलाकात कर आरोपियों की गिरफ्तारी व लापता युवक के शव को गंगनहर खोजने के लिए एनडीआरएफ तैनात करने की मांग की है। बता दें कि रविवार को अचानक 25 वर्षीय कृष्ण पुत्र मुनेश त्यागी लापता हो गया था। लेकिन पुलिस उसका का सुराग नहीं लगा सका है। । परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। परिजनों ने गांव के ही युवकों पर शराब पिलाकर की हत्या कर नहर में फेंकने का आरोप लगाया है। एएसपी निमिष पाटिल ने परिजनों व ग्रामीणों को एनडीआरएफ के गोताखोर व जल्द खुलासे का आश्वासन दिया है। एएसपी निमिष पाटिल ने बताया कि लापता युवक की खोज में पीएसी के गोताखोर लगे हैं। तथा एनडीआरएफ के गोताखोरो की मांग की। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जल्द ही खुलासा कर आरोपियों को गिरफतार किया जायेगा।

खबरें और भी हैं...