लॉकडाउन के दूसरे दिन भी पसरा सन्नाटा शहर को सेंटेंस किया गया

नानपारा/बहराइच l प्रदेश सरकार के निर्देश पर चलाए जा रहे शनिवार और रविवार के साप्ताहिक लॉकडाउन के पहले और दूसरे दिन नानपारा में पसरा रहा सन्नाटा पुलिस की सख्ती के कारण सड़कों पर लोग नहीं दिखे आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई जारी रही शनिवार को नानपारा के बस स्टॉप स्थित जगदीश्वरी मंदिर वाले मार्ग पर नायब तहसीलदार मनीष कुमार वर्मा की मौजूदगी में नया हॉटस्पॉट बनाया गया तथा क्षेत्र कि साफ-सफाई की गई डॉक्टरों की टीम ने जांच शुरू की स्टेशन रोड पर मुख्य बाजार राकेश टॉकीज रोड रुपईडीहा रोड मिहींपुरवा रोड मोहल्लों को जाने वाले मुख्य मार्गों पर नगर पालिका की ओर से विशेष सफाई एवं सेनीटाइज करने का काम किया गया शनिवार को  सूचना मिली की निरीक्षण के लिए जिला अधिकारी नानपारा पहुंच रहे हैं इसको लेकर प्रशासनिक अमला हरकत में आ गया और सभी मार्गो पर पुलिस पिकेट एक्टिव कर दिए गए  सीओ ,एसडीएम, कोतवाल ने अपनी टीम के साथ विभिन्न मार्गों पर रूट मार्च भी किया बेवजह घूमने वालों को टाइट किया गया l नगर पालिका द्वारा विशेष सफाई अभियान और सेनीटाइज  करने  का कार्य  किया  गया किन्ही कारणों से जिलाधिकारी रिसिया की ओर चले गए इसके बाद यहां के  अधिकारियों ने राहत की सांस ली l मालूम हो कि आधार शहर सील है इसमें नानपारा का जुबली गंज  का इलाका ,तुलसी टॉकीज का इलाका ,राकेश टॉकीज का इलाका, मुख्य बाजार एवं पुरानी बाजार का इलाका हॉटस्पॉट के कारण सील है l सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ चंद्रभान राम ने बताया की नानपारा में इस समय 16 लोग करोना पॉजिटिव है l उन्होंने बताया कि 15 जांच टीमों के माध्यम से घर घर जाकर पूरे शहर की जांच की गई है अब कंटेनमेंट जोन के अंदर एंटीजन किट  से  जांच कराई जा रही है  यह किट करोना पॉजिटिव, नेगेटिव  के बारे में  तुरंत रिपोर्ट देती है l डॉक्टर ने लोगों को घर पर ही रहने  और लॉक डाउन का पालन करने की अपील की है l

खबरें और भी हैं...