परवेज पाशी की समाजसेवा नगीना की आवाम के दिलो पर कर रही राज


शहजाद अंसारीबिजनौर। नगीना में समाजसेवी शेख़ परवेज़ पाशी रात के अंधेरे सर्दी के मौसम में इन दिनों गरीब व बेसहारा लोगों को ठंड बचाने के उन्हें कंबल बांट रहे है वहीं परवेज पाशी की नकल करने वाले उनके विरोधियों से लोगो कि मदद भी नहीं हो रही है। नगीना में हालात इस समय ऐसे हैं कि युवा से लेकर बुजुर्ग तक परवेज पाशी को समाजसेवा के लिए उनको दिल से दुआएं दे रहे है।    

नगीना में बीती रात्रि समाजसेवी शेख़ परवेज़ पाशी ने  नगर के विभिन्न मोहल्लों में घूमकर कई जरूरतमंद लोगों को गर्म कंबल वितरित किए। परवेज पाशी ने कई बार पूछने के बाद बताया कि वह पिछले कई दिनों से रात के समय अलग-अलग स्थानों पर घूम कर बिना कंबल के परेशान घूम रहे लोगों की मदद करने में लगे हुए है।

उन्होंने बताया कि व हैं पूरे दिन तमाम समस्याओं से जूझ रहे लोगों की मदद करने में लगे रहते हैं तथा बेसहारा निर्धन लोगों की मदद करने में उन्हें दिली सकून मिलता है। परवेज पाशी की समाजसेवा से उनके विरोधी इतने गफलत में आ गए हैं कि उन कथित समाजसेवियों से परवेज पाशी द्वारा की जा रही समाजसेवा की नकल भी नहीं हो पा रही है। शेख परवेज पाशी ने कहा कि यदि आवाम ने उन्हें नगीना का चेयरमैन बनने का मौका दिया तो नगीना के किसी भी व्यक्ति को किसी भी समस्या के लिए भटकना नहीं पड़ेगा।

खबरें और भी हैं...